scriptकेरल में हत्याः महावत ने जोड़े हाथ, हथिनी ने ऐसे लगाई महाकाल से गुहार | Prayer for kerala Elephant incident in Ujjain Mahakal | Patrika News

केरल में हत्याः महावत ने जोड़े हाथ, हथिनी ने ऐसे लगाई महाकाल से गुहार

locationउज्जैनPublished: Jun 05, 2020 06:52:05 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

केरल में हथिनी की हत्या का विरोध- महाकाल के दरबार में महावत और ‘विजलक्ष्मी’ ने लगाई गुहार

12.png
उज्जैन. केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को पटाखे खिलाकर मारने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है…हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और अपने अपने तरीके से विरोध भी जता रहा है…रोजाना हजारों लोग इससे संबंधित पोस्ट कर रहे हैं…विरोध की आवाज हर तरफ से उठ रही है इसी बीच उज्जैन में भी एक महावत और हथिनी ने अपने ही तरीके से घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की..महावत और हथिनी दोनों ने ही बाबा महाकाल से हथिनी के हत्यारों को कठोर दंड देने की प्रार्थना की।
prayer
महाकाल से हत्यारों को सजा देने की प्रार्थना
बाबा महाकाल के दरबार में प्रार्थना करने पहुंचे महावत का नाम बबलू महाराज हैं जो हथिनी विजलक्ष्मी पर सवार होकर बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे..मंदिर पहुंचते ही हथिनी विजलक्ष्मी ने सूंड उठाकर भगवान महाकाल को नमन किया और महावत बबलू ने भी सिर झुका कर बाबा से प्रार्थना की कि महाकाल केरल में हथिनी की हत्या करने वाले हत्यारों को कठोर दंड दें…साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो कृत्य हुआ है वो बिलकुल भी क्षमा के काबिल नहीं है।
हथिनी
केन्द्रीय वन मंत्री ने किया था ट्वीट
हथिनी की हत्या के मामले में केन्द्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है..मंत्री जावड़ेकर ने ट्वीट में लिखा है कि केन्द्र सरकार ने केरल के मलप्पुरम में हथिनी की हत्या के मामले को गंभीरता से लिया है..हम जांच कर अपराधी को पकड़ेंगे…पटाखे खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है।
kerela
दर्द से तड़पते तड़पते पानी में तोड़ा था हथिनी ने दम
केरल के मलप्पुरम में बीते हफ्ते एक गर्भवती हथिनी भटकते भटकते भोजन की तलाश में रहवासी इलाके में पहुंच गई थी..इसी दौरान किसी ने उसे फल में भरकर पटाखा खिला दिया था..पटाखे से भरा फल खाने के कारण गर्भवती हथिनी के मुंह में विस्फोट हुआ था और उसका मुंह फट गया था..असहनीय दर्द से कराहते हुए हथिनी एक पानी के कुंड में जाकर खड़ी हो गई थी और बाद में तड़प तड़प कर वहीं पर हथिनी ने दम तोड़ दिया था ।
13.png
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो