नए बस स्टैंड के संचालन को लेकर फिर प्रक्रिया शुरू
उज्जैनPublished: Dec 25, 2021 12:17:12 am
एसडीएम ने नपा टीम के साथ किया बस स्टैंड का निरीक्षण, कहा- 27 दिसंबर को बस ऑपरेटरों की बैठक लेंगे


एसडीएम ने नपा टीम के साथ किया बस स्टैंड का निरीक्षण, कहा- 27 दिसंबर को बस ऑपरेटरों की बैठक लेंगे
नागदा. बसों का स्टॉपेज नहीं होने से वीरान पड़े ढाई करोड़ रुपए के नए बस स्टैंड के संचालन को लेकर प्रक्रिया फिर शुरू हुई है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि नए साल से बसों का संचालन नए बस स्टैंड से किया जाए। शुक्रवार शाम इसे लेकर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने नपा टीम के साथ नए बस स्टैंड की स्थिति को भी देखा।
प्रशासन आगामी 27 दिसंबर को इसे लेकर बस ऑपरेटों की बैठक बुला सकता है। इसके बाद आगामी प्रक्रिया की जाएगी। बसों का स्टॉपेज नहीं होने से बस स्टैंड वीरान पड़ा हुआ है। हर रविवार सुबह यहां पशु हाट बाजार लगता है। बाकी समय यह जगह सूनसान होने की वजह से यहां असामाजिकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नए बस स्टैंड की बिगड़ती स्थिति को लेकर चंद्रवंशी समाज के बंटू बोड़ाना ने एसडीएम को आवेदन दिया था। इसके बाद 12 दिसंबर को पत्रिका ने भी मुद्दे पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद अब अफसर जागे और नए बस स्टैंड संचालन को लेकर रुपरेखा तय की।
तीन साल पहले बनकर तैयार हो गया था बस स्टैंड
लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से सिंहस्थ से पहले राजा जन्मेजय के नाम से नए बस स्टैंड का काम शुरू हुआ था। वर्ष 2018 में बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया था। इसके बाद कुछ समय नए बस स्टैंड से बसों का संचालन हुआ। इसके बाद ऑपरेटरों ने नुकसान होना बताकर यहां बसे खड़ी नहीं करते हुए पुराने बस स्टैंड पर ही बसों का स्टॉपेज जारी रखा। इस मुद्दे पर भी भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति हुई थी। अंतत: यह हुआ कि बसे पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन जारी रखा। लंबे समय तक नए बस स्टैंड का उपयोग नहीं होने की वजह से वर्तमान में यहां पंखे मोड़ दिए गए, नल तोड़ दिए गए, दीवारे जाले से पटी है। यहीं नहीं बस स्टैंड के बाहर लगा राजा जन्मेजय की पट्टिका को भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। यहां हर रविवार को पशु हाट लगता है। इसके अलावा यहां नशेडिय़ों का मजमा लगा रहता है।
पांच मिनट पुराने बस स्टैंड, फिर नए बस स्टैंड पर रुकेगी बसे
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को बस स्टैंड का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति देखी गई। नए साल से बस स्टैंड का संचालन करने की योजना बनाई है। जिसके तहत पांच मिनट पुराने बस स्टैंड पर बसे खड़ी रहने के बाद नए बस स्टैंड पर बसें रुकेगी। इसके लिए आगामी 27 दिसंबर को बस ऑपरेटरों की बैठक भी बुलाई गई है।