scriptProperty prices five times in Ujjain due to Mahakal Lok | उज्जैन में प्रॉपर्टी में आया बूम, पांच गुना बढ़ गई कीमतें | Patrika News

उज्जैन में प्रॉपर्टी में आया बूम, पांच गुना बढ़ गई कीमतें

locationउज्जैनPublished: Oct 08, 2023 02:48:57 pm

Submitted by:

deepak deewan

महाकाल की नगरी उज्जैन में रियल एस्टेट में बूम की स्थिति बन गई है। श्री महाकाल लोक बनने के बाद यह बूम आया है। हाल ये है कि पिछले एक साल के भीतर प्रॉपर्टी की कीमत पांच गुना तक बढ़ गई हैं। एमपी में प्रॉपर्टी की कीमतों में यह सर्वाधिक बढ़ोत्तरी है। इंदौर रोड पर संपत्तियां 20 से 25 हजार तो महाकाल क्षेत्र में 15 से 20 हजार वर्ग फीट के भाव बिक रही है।

ujjainp.png
महाकाल की नगरी उज्जैन में रियल एस्टेट में बूम

जितेंद्रसिंह चौहान@उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन में रियल एस्टेट में बूम की स्थिति बन गई है। श्री महाकाल लोक बनने के बाद यह बूम आया है। हाल ये है कि पिछले एक साल के भीतर प्रॉपर्टी की कीमत पांच गुना तक बढ़ गई हैं। एमपी में प्रॉपर्टी की कीमतों में यह सर्वाधिक बढ़ोत्तरी है। इंदौर रोड पर संपत्तियां 20 से 25 हजार तो महाकाल क्षेत्र में 15 से 20 हजार वर्ग फीट के भाव बिक रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.