उज्जैन

पुजारी ने पत्नी को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत

पीपलीनाका क्षेत्र स्थित महावीर नगर में हुई घटना, तीन पेज का सुसाइड नोट मिला, पुलिस जता रही प्रेम प्रसंग व ब्लैकमेलिंग की आशंका

उज्जैनApr 18, 2019 / 01:16 am

anil mukati

murder,Suicide,wife,shot,pujari,both of them died,

उज्जैन. पिपलीनाका क्षेत्र में महावीर नगर स्थित एक घर से बुधवार दोपहर गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई। यहां सराफा स्थित नृसिंह मंदिर के पुजारी ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से तीन पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग व ब्लैकमेलिंग से जोड़ कर देख रही है। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।
जीवाजीगंज पुलिस के अनुसार मृतक दंपती पीपलीनाका स्थित महावीर नगर निवासी देवकरण पिता रमेशचंद्र व्यास व उसकी पत्नी अंतिमबाला है। बुधवार दोपहर दोनों पति-पत्नी दूसरी मंजिल स्थित अपने कमरे थे। दोपहर ३ बजे के करीब अचानक उनके कमरे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देवकरण के पिता रमेशचंद्र कमरे की तरफ दौड़े। मौके पर पहुंचे तो बेटे और बहू खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए थे। इनकी कनपटी के पास से खून बह रहा था और नजदीक ही पिस्तौल पड़ी हुई थी। बेटा-बहू की हालत देखकर पिता बदहवास होकर वहीं बैठ गए। अन्य परिजन पहुंचे तो घर में चीख-पुकार मच गई। वहीं घर के आसपास बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही एएसपी नीरज पांडे, सीएसपी एके नेगी सहित एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंची। जीवाजीगंज टीआई रवींद्रसिंह ने बताया कि पति देवकरण ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
आठ दिन की यात्रा के बाद लौटे
दोनों पति-पत्नी आठ दिन की यात्रा पर बाहर गए थे। मंगलवार को ही उज्जैन पहुंचे और घटना हो गई। पुलिस के अनुसार वर्ष २०१७ में ही देवकरण अंतिमबाला से विवाह हुआ था। दोनों के बच्चे भी नहीं थे।
संभवत: दोनों ने की सोचसमझकर की आत्महत्या
एफएसएल की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या से दोनों पति-पत्नी के बीच किसी तरह का संघर्ष भी नहीं हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों को इसकी जानकारी थी और आपस में मिलकर ही यह कदम उठाया। कमरा भी अंदर से बंद था। जिसे परिजनों ने बाद में दबाव में खोला। पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें दो लड़कियों का जिक्र है। जो ब्लैकमेल कर रही थी।
तीन गोलियां चली, दो खोके मिले
जांच में यह भी सामने आया है कि दंपती ने आत्महत्या से पहले पिस्तौल चलाने का ट्रायल भी किया था। मौके से दो खोके मिले और एक बुलट भी मिली है। यह बुलट का खोका नहीं मिला है। पुलिस ने इसी के चलते कमरे को सील कर दिया। अब एफएसएल की टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके अलावा पुलिस इस विषय पर भी जांच कर रही है कि पुजारी पिस्तौल कहां से लाया।

Home / Ujjain / पुजारी ने पत्नी को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.