scriptशिवरात्रि मेला : नागदा में राधा-कृष्ण के नृत्य पर झूम उठे भक्त | Radha Krishna's dance performance in Shivratri Mela | Patrika News
उज्जैन

शिवरात्रि मेला : नागदा में राधा-कृष्ण के नृत्य पर झूम उठे भक्त

आठ दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में भजन की प्रस्तुतियां दी गई।

उज्जैनFeb 17, 2018 / 11:14 am

Lalit Saxena

patrika

artist,nagda news,Hymn,dance presentation,

नागदा. नपा द्वारा आयोजित आठ दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में चौथे दिवस होने वाले कार्यक्रमों में सुप्रसिद्ध भजन गायिका जया कृष्णा व गायक नवीन वैष्णव द्वारा अपनी भजन की प्रस्तुतियां दी गई। शिव शक्ति आट्र्स ग्रुप के कलाकारों द्वारा मधुर भजनों पर शिव पार्वती राधा कृष्ण रूप में नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम की नागरिकों द्वारा प्रशंसा की गई। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय, नपा उपाध्यक्ष सज्जनसिंह शेखावत, मेला अध्यक्ष दीनदयाल चुकरी, रेखा मालवीय, राजकुमारी चौरसिया, उषा गुर्जर, विजय पोरवाल, अशोक साहनी, सुनील गुर्जर, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे। अतिथि धर्मेश जायसवाल, ओमप्रकाश चौहान रहे। मेले की कड़ी में जूनियर अमिताभ बच्चन , अनिल कपूर , जेकी श्रॉफ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।

कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों की स्टॉलें लगाईं
माकड़ौन. भवन कॉन्वेंट हाई स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रथम दिवस दादा दादी का सम्मान कर पेरेंट्स डे मनाया, जिसमें दादा दादी और पोते पोतियो के बीच खेल प्रतिस्पर्धा रखी गई। साथ में कार्निवाल बाल मेले का आयोजन हुआ, इसमें विभिन्न व्यंजन के स्टाल पर नगरवासियों द्वारा खाने का लुफ्त उठाया गया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम पुरस्कार तन्मय बोहरा, विधी पटेल, अनुष्का पाटीदार, विनायक गामी ने ेसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता किरण बढिय़ा मौजूद थे। द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम देश सेवा पर समर्पित रहा। जिसमें आज तक के समस्त परमवीर चक्र प्राप्त सैनिकों का परिचय दिया गया। तथा देश प्रेम से ओत-प्रोत सैनिक व आंतकवादियों की मुठभेड़ का सजीव चित्रण प्रदर्शित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने पर संस्था की तीन बालिकाओं को लैपटॉप विधायक अनिल फिरोजिया व संस्था डायरेक्टर सुनील नागर, अतिथि नरेश कप्तान प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस एवं मेडिकल ऑफिसर राकेश जाटवा ने दान किए। इस दौरान विधायक ने बच्चों को क्रिकेट किट भी प्रदान की। संचालन संस्था प्राचार्य विनोद घोष ने किया व आभार शिक्षक आशीष रावल ने माना।

क्षीरसागर में चित्रकला प्रतियोगिता
उज्जैन। बच्चे अपनी चित्रकला के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित स्वच्छता का संदेश देंगे। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 1500 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल होंगे। वहीं विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समिति के पुनीत राजपूत ने बताया चित्रकला प्रतियोगिता रविवार सुबह ८.३० बजे होगी।

तीन वर्गों में आयोजित

तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में एलकेजी से लेकर 4थी कक्षा तक के बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा द्वितीय वर्ग में 5 वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक के बच्चे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर अपनी प्रतिभा को ड्राइंग सीट उकरेंगे। वहीं, तृतीय वर्ग में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे शामिल होंगे। जो स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से चित्र बनाएंगे। तीनों वर्गों में अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Hindi News / Ujjain / शिवरात्रि मेला : नागदा में राधा-कृष्ण के नृत्य पर झूम उठे भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो