उज्जैन

PHOTO : देश के प्रमुख कलाकारों ने राम की लीला को कर दिया जीवंत

5 Photos
Published: April 13, 2019 09:58:55 pm
1/5

संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में रामनवमी अवसर पर शनिवार से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्रीराम कथा की लीला प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रीरामनवमी पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख कलाकारों ने पारंपरिक रामलीला प्रसंग और श्रीराम की महिमा के कलापक्षों को प्रस्तुत किया।

2/5

संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में रामनवमी अवसर पर शनिवार से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्रीराम कथा की लीला प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रीरामनवमी पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख कलाकारों ने पारंपरिक रामलीला प्रसंग और श्रीराम की महिमा के कलापक्षों को प्रस्तुत किया।

3/5

संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में रामनवमी अवसर पर शनिवार से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्रीराम कथा की लीला प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रीरामनवमी पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख कलाकारों ने पारंपरिक रामलीला प्रसंग और श्रीराम की महिमा के कलापक्षों को प्रस्तुत किया।

4/5

संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में रामनवमी अवसर पर शनिवार से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्रीराम कथा की लीला प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रीरामनवमी पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख कलाकारों ने पारंपरिक रामलीला प्रसंग और श्रीराम की महिमा के कलापक्षों को प्रस्तुत किया।

5/5

संस्कृति विभाग के त्रिवेणी संग्रहालय में रामनवमी अवसर पर शनिवार से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्रीराम कथा की लीला प्रस्तुतियों पर एकाग्र श्रीरामनवमी पर्व आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख कलाकारों ने पारंपरिक रामलीला प्रसंग और श्रीराम की महिमा के कलापक्षों को प्रस्तुत किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.