scriptvideo : जन्माष्टमी : मटकी फोडऩे पर इस ग्रुप को मिला 21 हजार का इनाम | Religious organized on Janmashtami | Patrika News

video : जन्माष्टमी : मटकी फोडऩे पर इस ग्रुप को मिला 21 हजार का इनाम

locationउज्जैनPublished: Sep 04, 2018 08:48:48 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

जन्माष्टमी पर शहर में मटकी फोड़ आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

patrika

cultural program,sandipani ashram,ISKCON Temple,gopal mandir,janmotsav,SriKrishna janmashtami,Krishna Sudama Temple,

उज्जैन. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में मटकी फोड़ आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शहीद पार्क पर करीब 30 फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी पाटीदार युवा ग्रप ने फोड़ी। डीजे पर डांस कर त्योहार का उल्लास मना रहे लोगों में उस समय जोश भर गया जब युवाओं ने मटकी फोड़ी। देर रात तक यह आयोजन चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शहर में कई मंदिरों में दर्शन और धार्मिक आयोजन का सिलसिला चलता रहा।

30 फीट ऊंचाई पर बंधी थी मटकी
सोमवार रात 11.45 बजे कृष्णा ग्रुप की ओर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। यहां 30 फीट ऊंचाई पर मटकी बांधी गई थी, जिसे फोडऩे के लिए चार दल देर रात तक मशक्कत करते रहे। आखिर में रात करीब 1.20 बजे पाटीदार ग्रुप के युवाओं ने मटकी फोड़ दी। आयोजक मुकेश यादव ने बताया कि मटकी फोडऩे वाले पाटीदार ग्रुप को 21 हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम से पूर्व भजन संध्या भी आयोजित की गई। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस्कॉन में मनाया जन्मोत्सव
जन्माष्टमी पर्व की धूम पर इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं गोपाल मंदिर, सांदीपनि आश्रम, छोटा गोपाल मंदिर, कृष्ण सुदामा मंदिर नारायणा में भक्तों ने नंदलाल के दर्शन लाभ लिए। मंगलवार को नंदलाल को 56 भोग अर्पित किए गए, इनमें विदेशी व्यंजन भी शामिल किए गए। इस्कॉन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने गोवर्धन परिक्रमा कर पुण्य लाभ लिया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन द्वारा निशुल्क खिचड़ी का वितरण किया गया। इधर गोपाल मंदिर, सांदीपनि आश्रम, नारायणा स्थित श्रीकृष्ण-सुदामा मंदिर, छोटा गोपाल मंदिर में नंदलाल का आकर्षक शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने दिनभर नंदलाल के दर्शन लाभ लिए।

पालकी में निकले नंदलाल
श्रीकृष्ण पारमार्थिक ट्रस्ट और यादव महासभा उज्जैन द्वारा छोटे गोपाल मंदिर से चल समारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला- पुरुष शामिल हुए। चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरिफाटक स्थित यादव समाज की धर्मशाला पर समाप्त हुआ। चल समारोह के पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की आरती छोटे गोपाल मंदिर में की गई। इसके बाद भगवान को पालकी में विराजित किया गया और चल समारोह की शुरुआत की गई। चल समारोह में हाथी, घोड़े, बग्गी, अखाड़ा, चल समारोह की शोभा बढ़ाते हुए चल रहे थे। वहीं समाज के बच्चे कृष्णजी के रूप में बग्गी में सवार होकर शामिल हुए। चल समारोह टॉवर से शुरू होकर चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौर गेट से हरिफ ाटक स्थित यादव समाज की धर्मशाला पहुंचा। इस दौरान समाज के नगर अध्यक्ष नारायण यादव, जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, आरआर यादव, हरनामसिंह यादव, नंदकिशोर ,अशोक यादव, कैलाश यादव, हरीसिंह यादव, चेतन यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी चल समारोह में शामिल हुई।

फूलडोल चल समारोह 20 को निकलेगा
बैरवा समाज का फूलडोल चल समारोह 20 सितंबर को अपराह्न 4 बजे निकलेगा। मप्र बैरवा समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद तिलकर ने बताया कि चल समारोह किशनपुरा स्थित राम-कृष्ण मंदिर से शुरू होकर तीन बत्ती चौराहा, देवासगेट, नई सड़क व जीवाजीगंज होते हुए सोलह सागर में विसर्जित होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो