script112 दिनों में 84 गरम जल उपवास, तप तपस्वियों की जय-जयकार | Sanctioning of ascetics fasting in hot water in Jain Samaj | Patrika News

112 दिनों में 84 गरम जल उपवास, तप तपस्वियों की जय-जयकार

locationउज्जैनPublished: Oct 25, 2018 10:27:04 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

खाराकुआं स्थित सागर आराधना भवन में प्रभु भक्ति व मेहंदी रस्म का आयोजन हुआ।

patrika

approval,fasting,jain samaj,devotional songs,asceticism,

उज्जैन. जैन समाज में 112 दिनों में 84 गरम जल उपवास करने वाले श्रैणिक तप तपस्वियों की अनुमोदनार्थ गुरुवार खाराकुआं स्थित सागर आराधना भवन में प्रभु भक्ति व मेहंदी रस्म का आयोजन हुआ। इसमें भक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ तपस्वियों के जयकारे लगे। समाजजनों ने तपस्वियों की अनुमोदना कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। शुक्रवार सुबह 8 बजे खाराकुआं स्थित सिध्दचक्राराधन केसरियानाथ महातीर्थ से तपस्वियों का वरघोड़ा निकलेगा। इसमें तपस्वियों को हाथी व बग्घियों पर विराजमान किया जाएगा।

समाज के इतिहास में पहली बार

श्वेतांबर जैन समाज के इतिहास में पहली बार शहर में 15 तपस्वियों ने कठोर श्रैणिक तप किया। इनकी अनुमोदना में आयोजित भक्ति संध्या में सभी तपस्वियों को मंच पर बैठाया गया था। सभी तपस्वियों का शॉल, श्रीफल एवं मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। सुबह भक्तांबर पाठ, स्नात्र पूजन हुआ।

रात में प्रभु भक्ति, मेहंदी रस्म व चौबीसी कार्यक्रम

इसके लाभार्थी शकुतला बेन बाबूलाल जैन परिवार रहे। रात में प्रभु भक्ति, मेहंदी रस्म व चौबीसी कार्यक्रम सागर आराधना भवन खाराकुआं में हुआ। इसके लाभार्थी प्रफुल्लाबेन अजीतकुमार गादिया रहे। भजन गायक दिनेश सोलंकी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुत दी। खाराकुआं पेढ़ी मंदिर पर चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी पूर्णयशा की निश्रा में तपस्वियों ने चातुर्मास आरंभ होने के पहले से ही शुरू हुए इस तप में 112 दिन की अवधि में तपस्वी नेमीचंद सालेचा, रूपचंद जैन, बाबूलाल जैन बिजलीवाला, शांतिलाल जैन गावड़ीवाला, निर्मल रोनवाल, निर्मलाबेन मेहता, दीपिका बेन शाह, राजलबेन जैन, शकुंतला जैन, कुसुम जैन डगवाला, अनारबाला मेहता, छायाबेन मेहता, सुमन खाबिया, आशाबेन खाबिया, उषाबेन कोचर ने गरम जल के 84 उपवास किए। ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट मंडल के संयोजन में शुक्रवार सुबह 8 बजे निकलने वाले जुलूस में दो बैंड, जिन शासन ध्वजा, 6 बग्घी, हाथी, चांदी का प्रभु रथ सहित सैकड़ों समाजजन शामिल रहेंगे।

तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा

गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरिश्वर, साध्वी दमिताश्री,सुरेखाश्री, दर्शितकलाश्री आदि श्रमण, श्रमणीवृंद भी निश्रा प्रदान करेंगे। पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेन्द्र सिरोलिया व सचिव जयंतीलाल तेलवाला ने बताया कि जुलूस खाराकुआं मंदिर से शुरू होकर नमकमंडी, छोटा सराफा, कंठाल,फव्वारा चौक, दौलतगंज, इंदौर गेट,सखीपुरा, तोपखाना, बसफोड़ गली होते हुए पुन: खाराकुआं पेढ़ी मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। पेढ़ी ट्रस्ट की ओर से सभी तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो