scriptSant Sammelan Ujjain UP CM Yogi can also participate | उज्जैन में संत सम्मेलन 13 दिसंबर को, यूपी के सीएम योगी भी लें सकते हैं हिस्सा | Patrika News

उज्जैन में संत सम्मेलन 13 दिसंबर को, यूपी के सीएम योगी भी लें सकते हैं हिस्सा

locationउज्जैनPublished: Dec 11, 2022 06:30:55 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 दिसंबर को विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

meeting due to Sant Sammelan in Ujjain
महाकाल की नगरी उज्जैन में चार धाम मंदिर में बैठक हुई।
उज्जैनः महाकाल की नगरी उज्जैन में 13 दिसंबर को विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के सभी हिस्सों से साधु संत भागीदारी करेंगे। संत सम्मेलन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से की जाएगी।


विराट संत सम्मेलन को लेकर रविवार को बैठक हुई. चार धाम मंदिर में आयोजित बैठक में 13 अखाड़ों के साधु संत और महामंडलेश्वर शामिल हुए। उज्जैन के चार धाम मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद के सानिध्य में होने वाले संत सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद स्वामी शांति स्वरूपानंद ने बताया कि यह आयोजन पांच दिवसीय है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.