scriptस्काउट गाइड: एक आदत बदल सकती है जिंदगी | Scout Guide: A habit can change life | Patrika News

स्काउट गाइड: एक आदत बदल सकती है जिंदगी

locationउज्जैनPublished: Feb 21, 2020 09:56:23 pm

Submitted by:

aashish saxena

सिर्फ नौकरी में लाभ ही नहीं, जीवन को व्यवस्थित बनाती है स्काउट गाइड की शिक्षा, शहर में होने वाले बड़े आयोजन में रहती है स्काउट गाइड की विशेष भूमिका

Scout Guide: A habit can change life

सिर्फ नौकरी में लाभ ही नहीं, जीवन को व्यवस्थित बनाती है स्काउट गाइड की शिक्षा, शहर में होने वाले बड़े आयोजन में रहती है स्काउट गाइड की विशेष भूमिका

उज्जैन. स्काउट गाइड के विद्यार्थी सैकड़ों की भीड़ में अलग नजर आ जाते हैं, इसका कारण उनकी संयमित और संस्कारित जीवनशैली है। इसीलिए कहते हैं कि स्काउट गाइड बनने का लाभ सिर्फ शासकीय नौकरी पाने में प्राथमिकता या अंकों में छूट तक ही सिमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थी को व्यवस्थित जीवन जीने की कला भी सीखाती है।

शनिवार को विश्व थिकिंग डे है। आज ही के दिन स्काउट गाइड के संस्थापक लोर्ड रॉबर्ट बेडन पावेल और लेडी आलेव बेडन के जन्म दिवस था। शहर में भी कई विद्यार्थी स्काउट गाइड है। स्काउट गाइड जिला संघ पदाधिकारी रामेश्व देपन बताते हैं स्काउट गाइड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान होते हैं। इन्हें पूर्ण करने पर शासकीय नौकरी में चयन के दौरान इसका लाभ मिलता है। यहां तक कि रेलवे में तो इसकी वैकेंसी भी निकाली जाती है लेकिन इससे भी अधिम महतवपूर्ण है विद्यार्थियों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव होना। देपन कहते हैं, स्काउट गाइड बच्चों को तरुण अवस्था में ही जिम्मेदार व आत्म निर्भर बनाता है। वे न सिर्फ अपना कार्य स्वयं करने की अभ्यस्त होते हैं बल्कि समाज में दूसरों की सेा का भाव भी स्थायी रूप से उनके स्थापित होता है। वे अनुशासित, इमानदार, कर्तव्यनिष्ठ बनते हैं। स्काउट गाइड बन युवक-युवति जो शिक्षा या आदत पाते हैं, वह उन्हें आगे बढऩे में पूरे जीवन मददगार साबित होती हैं।

शहर के आयोजन में होती है भूमिका

शहर में साल में कई बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं। इसके अलावा पल्स पोलिया अभियान, शहर सौंदर्यीकरण जैसे अभियानों भी चलते है। शहर में होने वाले विभिन्न धार्मिक या शासकीय आयोजन और अभियानों में इन स्काउट गाइड की विशेष भूमिका रहती है। यही कारण है कि जब भी शहर में बड़ा आयोजन होता है, स्काउट गाइड की सेवा जरूर ली जाती है। जिला स्काउट गाइड प्रतिनिध अनिल सक्सेना बताते हैं, हर सिंहस्थ में बड़ी संख्या में स्काउट गाइड दिन रात जुट अपनी सेवा दी थी। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान आदि कार्यक्रमों में भी विशेष भूमिका निभाते हैं। देपन ने बताया, शिवरात्रि पर भी 4 टीमों के 50 से अधिक स्काउट गाइड विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो