scriptसंदिग्ध की ली तलाशी, तो निकला हथियारों का सौदागार, बरामद हुआ जखीरा | Searching for suspects, Then came the arms deal, Recovered | Patrika News

संदिग्ध की ली तलाशी, तो निकला हथियारों का सौदागार, बरामद हुआ जखीरा

locationउज्जैनPublished: Jul 30, 2017 12:06:00 pm

खंडवा से लाकर बेचते थे हथियार, पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, सौदागरों से पकड़ा हथियारों का जखीरा, 15 पिस्टल व कारतूस मिले

Searching for suspects, Then came the arms deal, R

Searching for suspects, Then came the arms deal, Recovered

उज्जैन. खंडवा से हथियार लाकर शहर में सप्लाई करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने इन हथियारों के सौदागरों से करीब 15 पिस्टल और देशी कट्टे सहित कारतूस जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच, साइबर सेल, नीलगंगा थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के हाथ तराना के नामी बदमाश लगे हैं। एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि चेकिंग के दौरान इन बदमाशों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए इन्हें हिरासत में लिया गया। तीन अलग-अलग दलों ने लोति तिराहे से घेराबंदी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनके पास 15 पिस्टल और देशी कट्टे जब्त किए गए हैं। इसके अलावा जिंदा कारतूस भी मिले हैं। गिरोह में 16 सदस्य शामिल थे। सभी सदस्य तराना और शाजापुर के हैं, जो खंडवा से हथियार शहर में सप्लाई करने का काम करते थे। इनके द्वारा शहर में बेचे गए हथियारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इनसे हथियार खरीदने वाले गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है।

 Then came the arms deal

ये सदस्य हैं गिरोह में शामिल
 शाकिर (35) पिता सरदार शेख निवासी चतुरखेड़ी, राजेंद्र(33)पिता दरबार सिंह निवासी बरौड़ीखेड़ा, किशोर (25) पिता महेश मीणा निवासी शुजालपुर, राधेश्याम(32) पिता गोरधन नायक निवासी देवास, दिनेश(28) पिता शंकरलाल गुर्जर निवासी शाजापुर, जावेद(24) पिता शहजाद खान निवासी तराना, जवाहर (25) पिता जगदीशचंद्र राठौर निवासी तराना, जुनैद(27) पिता जलील शाह निवासी तराना, शाकिर(32) पिता सबरिस्तान निवासी तराना, इंदर(58) पिता दुलेंसिंह राजपूत निवासी दिलौदी, कमल(33) पिता रघुनाथ सिंह सौंधिया निवासी लसुडिय़ा हमीर, हरिनारायण (35) पिता लालजीराम शर्मा निवासी माकड़ौन, सलीम(26) पिता रफीक निवासी तराना, महेश(30) पिता मांगीलाल चंदेल निवासी शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है।

इनका रहा योगदान
एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश सहाय, एएसपी नीरज पांडे, साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे, नीलगंगा टीआई ओपी अहिर, एसआई वीरेंद्र बंदेवार आदि ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

जावेद हिस्ट्रीशीटर
गिरोह में शामिल जावेद पिता शहजाद तराना थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इस पर मारपीट, हफ्तावसूली सहित कई संगीन अपराधों के एक दर्जन से अधिक केस इस थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। इसके अलावा जुनैद, किशोर, सलीम भी आदतन बदमाश हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो