scriptउज्जैन में एक ही इलाके में सप्ताहभर में दूसरी चोरी, पुलिस से गुस्सा लोग | Second theft in same week in Ujjain, people angry with police | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में एक ही इलाके में सप्ताहभर में दूसरी चोरी, पुलिस से गुस्सा लोग

रविशंकर नगर में शनिवार रात 4.30 से 6.30 बजे की बीच हुई वारदात, टीवी, साउंड सिस्टम, किराने का सामान सहित चिल्लर चुरा ले गए

उज्जैनSep 29, 2019 / 11:27 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

theft,ujjain hindi news,ujjain crime news,chori,Ujjain Police,

रविशंकर नगर में शनिवार रात 4.30 से 6.30 बजे की बीच हुई वारदात, टीवी, साउंड सिस्टम, किराने का सामान सहित चिल्लर चुरा ले गए

 

उज्जैन. शहर में चोरी की वारदातों को रोक पाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। रविशंकर नगर में ही सप्ताह भर के भीतर दो चोरी की वारदात हो गई है। पहले निर्माण सामग्री व्यापारी के घर घुसकर चोर लाखों रुपए ले गए थे अब वहीं क्षेत्र की एवरफ्रेश की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपए का सामान ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस सिर्फ जांच कर लौट आई है।
चोरी की वारदात २७-ए रविशंकर नगर निवासी उदय कदम पिता प्रतापसिंह कदम की एवरफ्रेश की दुकान में हुई है। महाकाल पुलिस के अनुसार एवरफ्रेश की दुकान में चोर सुबह ४.३० से ६.३० बजे के बीच घुसे थे। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और यहां से एक एलइडी टीवी, साउंड सिस्टम, किराने का सामान, सिगरेट के पाउच, कोल्ड ड्रिंक व चिल्लर चुरा ले गए। सुबह जब उदय कदम दुकान पहुंचे तो ताला टूटा देखा और दुकान में रखा सामान भी गायब था। इसके बाद महाकाल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। बता दें, रविशंकर नगर में इसी सप्ताह दूसरी चोरी की वारदात है। इससे पहले निर्र्माण सामग्री व्यापारी योगेंद्र बसेर के घर पर भी चोर सुबह के समय ही घुसे थे। चोर यहां से १.२५ लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात ले गए थे। मामले में पुलिस अब तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। बता दें कि शहर में हर रोज किसी ने किसी इलाके में चोरी हो रही है । चोर रात में ही नहीं दिन में भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले १५ दिनों में छोटी-बड़ी करीब २० चोरी की वारदातें हो चुकी है। वहीं पुलिस अब तक न तो चोर को पकड़ पाई है और न ही सामान जब्त कर पाई।

रहवासियों में आक्रोश, पुलिस नहीं करती गश्त
रविशंकर नगर में हो रही चोरी की वारदात से क्षेत्रीय रहवासी नाराज है। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि पुलिस की एफवीआर सिर्फ चौराहे पर खड़ी रहती है। वहीं कभी कभार क्षेत्र से निकलती है। पुलिस की सुस्त गश्त की वजह से ही चोर सुबह-सुबह ताले तोड़कर चोरी कर रहे हैं। वहीं पुलिस सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने तक ही सीमित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो