scriptबैक लेन देख क्यों निगमायुक्त के मन में आया क्रिकेट | Seeing the back lane, why did cricket come to the mind of the umc | Patrika News

बैक लेन देख क्यों निगमायुक्त के मन में आया क्रिकेट

locationउज्जैनPublished: Jan 21, 2022 02:35:26 pm

Submitted by:

sachin trivedi

वार्ड 18 का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निगमायुक्त ने क्रिकेट स्पर्धा आयोजित करने का सुझाव, सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया

Seeing the back lane, why did cricket come to the mind of the umc

वार्ड 18 का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निगमायुक्त ने क्रिकेट स्पर्धा आयोजित करने का सुझाव, सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया

उज्जैन. आमतौर पर बैक लेन गंदगी से पटी रहती हैं लेकिन वार्ड क्रमांक १८ की एक बैक लेन इतनी साफ है कि वहां गली क्रिकेट तक खेला जा सकता है। बैक लेन की यह स्थिति देख निगमायुक्त ने भी यहां गली क्रिकेट आयोजित करने की बात कही है।

गुरुवार को निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 18 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड अंतर्गत सुलभ व सार्वजनिक शौचालय, उद्यान की सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही वार्ड में कार्यरत सफाई मित्रों की उपस्थिति के साथ ही कार्य करने के स्थलों की जानकारी ली। वार्ड में संचालित शौचालय की सफाई व्यवस्था अच्छी मिलने पर गुप्ता ने स्वास्थ्य अमले की प्रशंसा की और रहवासियों से घरों के आस पास सफाई रखने की अपील की। वार्ड 18 सुदामा नगर शौचालय के पास बैक लेन के साफ, स्वच्छ और व्यवस्थित पाए जाने पर निगम आयुक्त ने प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि स्वच्छता का संदेश देने के लिए यहां के रहवासियों और सफाई मित्रों के साथ गली क्रिकेट का आयोजन करवाएं। इससे अन्य वार्डों के रहवासियों में भी स्वच्छता के प्रति जन जागरण होगा और वह भी इस प्रकार बैक लेन व अपने आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे।

बस स्टैंड सुविधा केंद्रों की सफाई रखें

देवास गेट स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त ने कार्यरत अटेंडर को निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर यात्रियों का आवागमन अत्यधिक रहता है इसलिए शौचालय की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से करते रहें। साथ ही आवश्यक संसाधन की उपलब्धता रखें साथ ही यात्रियों में स्वच्छता के प्रति संदेश देने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले 12 सवालों की जानकारी भी लगवाई जाए जिससे फीडबैक अधिक से अधिक मिल सकें।

गंदगी पर निगम ने किया जुर्माना

नगर निगम द्वारा शहर में गंदगी फैलाने व अमानक स्तर की पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को अमानक स्तर की पॉलिथीन व गंदगी मिलने पर 5 हजार 100 रुपए का जुर्माना किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो