scriptsell mahakal laddu prasad through personal website | महाकाल मंदिर: लड्डू प्रसाद यूनिट में कार्यरत एक महिला गोरखधंधे में शामिल | Patrika News

महाकाल मंदिर: लड्डू प्रसाद यूनिट में कार्यरत एक महिला गोरखधंधे में शामिल

locationउज्जैनPublished: Nov 17, 2021 04:58:28 pm

Submitted by:

sachin trivedi

मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की गई आंतरिक जांच में मंदिर प्रबंध समिति के सेवक की मिली भगत का खुलासा हुआ है। इसमें एक महिला का नाम भी सामने आया है, जल्द ही इस पर समिति एफआईआर दर्ज कराएगी।

sell mahakal laddu prasad through personal website
जांच की गयी तो पता चला की महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी के कुछ कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं। इसमें एक महिला का नाम भी सामने आया है।

उज्जैन। महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी को निजी वेबसाइट द्वारा बेचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। रविवार को यह मामला सामने आने और वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की गई आंतरिक जांच में मंदिर प्रबंध समिति के सेवक की मिली भगत का खुलासा हुआ है। श्री टेम्पल नामक वेबसाइट पर महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब लड्डू प्रसादी को वेबसाइट तक पहुंचाने वाले समिति के सेवक खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.