scriptप्रिया मलिक के बाहर होते ही Bigg Boss से खत्म हुआ उत्तर भारत का दावा | North indian priya malik eliminated from the bigg boss-9 | Patrika News

प्रिया मलिक के बाहर होते ही Bigg Boss से खत्म हुआ उत्तर भारत का दावा

Published: Jan 18, 2016 02:54:00 pm

Submitted by:

Sujeet Verma

देहरादून में जन्मी प्रिया मलिक आखिरी उत्तर भारतीय प्रतिभागी बची थी।

लखनऊ. बिग बॉस-9 में वाइल्ड कार्ड इंट्री से दाखिल हुई प्रिया मलिक बाहर हो चुकी हैं। इसी के साथ ही बिग बॉस-9 का विजेता भी उत्तर भारत से नहीं होगा। देहरादून में जन्मी प्रिया मलिक आखिरी उत्तर भारतीय प्रतिभागी बची थी।

प्रिया एक दिन पहले ही दूसरी फाइनलिस्ट बनी थी। इसके लिए बिग बॉस ने प्र‍िया को बधाई दी और आगाह क‍िया कि यदि वे शन‍िवार को होने वाले एव‍िक्शन से बच जाती हैं, तो नौवें सीजन की दूसरी फाइनलिस्ट बनी रहेंगी। बीते शनिवार को ‘बिग बॉस 9’ का सबसे चौंकाने वाला एलीमनेंशन हुआ।

दूसरी फाइनल‍िस्ट बनने की अपनी खुशी प्र‍िया एक दिन से ज्यादा न रख पाईं। उन्हें अपनी आगामी फ‍िल्म ‘एयरल‍िफ्ट’ के प्रमोशन के लिए आए एक्टर अक्षय कुमार और एकट्रेस न‍िमरत कौर के साथ बाहर जाना पड़ा। अब ऐसे में फाइनल फाइव फाइनल‍िस्ट बचते हैं और वो हैं कीथ सीक्वेरा, रोशेल राव, मंदना करीमी, प्र‍िंस नरूला और ऋषभ स‍िन्हा।

देहरादून में हुआ था मलिक का जन्म
28 साल की प्रिया मलिक का जन्म उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स में डिग्री ली है। इसके बाद पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया चली गईं।

बिग ब्रदर में हिस्सा लेने से पहले वे ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में बतौर टीचर काम कर कर रही थीं। उनकी पहचान एक कॉमेडियन के रूप में भी है। वे एडिलेड कॉमेडी फेस्टिवल में परफॉर्म भी कर चुकी हैं। इसमें दुनिया के सबसे फनी स्टैंडअप कॉमेडियन हिस्सा लेते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो