scriptShiva Srishti will be the name of Mahakal Corridor | शिव-सृष्टि होगा महाकाल कॉरिडोर का नाम! आज हो सकता है खुलासा | Patrika News

शिव-सृष्टि होगा महाकाल कॉरिडोर का नाम! आज हो सकता है खुलासा

locationउज्जैनPublished: Sep 27, 2022 08:01:49 am

Submitted by:

deepak deewan

आज उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक , अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, महाकाल की पूजा करेंगे सीएम शिवराजसिंह और उनके मंत्री, पीएम मोदी के पहले महाकाल कारिडोर का लेंगे जायजा

mahakaal_corridor.png
उज्जैन में होगी कैबिनेट बैठक
उज्जैन. उज्जैन में आज सीएम शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. केबिनेट की इस बैठक में महाकाल कॉरिडोर के नाम का भी खुलासा हो सकता है. कलेक्टोरेट में केबिनेट बैठक के साथ ही सीएम शिवराजसिंह और उनके मंत्री महाकाल की पूजा भी करेंगे. सीएम और मंत्री महाकाल कारिडोर का भ्रमण भी करेंगे.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.