सुबह करीब 10.30 बजे क्षेत्र में गोलीबारी की आवाज से दहशत फैल गई। घायल को उसके दोस्त तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफफ किया है। सूचना पर नानाखेड़ा और नागझिरी थाना पुलिस सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि घटना स्थल से एक कारतूस का खाली खोखा मिला है और एक जिंदा कारतूस मिला। संभावना है कि बदमाश ने दो फायर करने की कोशिश की थी, परंतु एक फायर नहीं हो पाया।
पुलिस ने बताया कि लखन पिता मोहन लाल राठौर निवासी मालनवासा को उसके साथी रवि ठाकुर ने गोली मारी है लखन और रवि के बीच करीब 10 साल पुरानी दोस्ती है। लखन ने रवि से करीब 25 हजार रुपए उधार ले रखे थे। इनमें से उसने 18 हजार रुपए चुका दिए थे और 7 हजार रुपए और देना थे। इसी बीच दोनों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। एक दिन पहले ही रवि ने लखन को रुपए देने के लिए धमकाया था और कहा था कि गुरुवार सुबह रुपए नहीं मिले तो ठीक नहीं होगा। सुबह जब रवि रुपए मांगने पहुंचा तो लखन ने कुछ दिन और रुकने को कहा इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और रवि ने उस पर दना दन फायर कर दिए।
आसपास के सीसीटीवी खोजे, आरोपी फरार
सीएसपी वंदन चौहान ने बताया घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खोजे जा रहे हैं। संभावना है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई होगी। वहीं आरोपी रवि ठाकुर की तलाश की जा रही है जो हमले के बाद से ही फरार है। फिलहाल पुलिस ने आरापी के खिलाफ प्राण घातक हमले सहित 25 अर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि पूरे मामले में घायल के बयान और हमलावर के पकड़ाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।