scriptShri Mahakal lock : These special helicopters will come with M | श्री महाकाल लोक : मोदी के साथ आएंगे ये स्पेशल हेलिकॉप्टर, जानियें इनकी खासियत | Patrika News

श्री महाकाल लोक : मोदी के साथ आएंगे ये स्पेशल हेलिकॉप्टर, जानियें इनकी खासियत

locationउज्जैनPublished: Oct 09, 2022 12:43:42 am

Submitted by:

Nitin chawada

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे।

श्री महाकाल लोक लोकार्पण : मोदी के साथ आएंगे ये स्पेशल हेलिकॉप्टर, जानियें इनकी खासियत
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे।

उज्जैन. श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए शहर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नागझिरी पुलिस लाइन में नया हेलिपेड लगभग बनकर तैयार हो गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां वायुसेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर एक साथ लैंड करेंगे। इसके लिए हेलीपेड पर नए सिरे से तीन लैडिंग पेड बनाए गए हैं, इनका आकार भी पहले की तुलना में बड़ा किया गया है। दो दिन से वायुसेना अधिकारी हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर उतारने का अभ्यास कर रहे हैं। चूंकि प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे के करीब आएंगे लिहाजा हेलीपेड के आसपास लाइटिंग भी लगाई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है मोदी वापस हेलिकॉप्टर से इंदौर रवाना होंगे या फिर सड़क माध्यम से। इन सब के बीच प्रशासन व वायुसेना के अधिकारी हेलीपेड की सुविधा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बता दें कि हेलीपेड को लेकर इंदौर से ठेकेदार को बुलाया गया है। यहां पुराने हेलीपेड का खोदकर दोबारा से बनाया और इस पर डामरीकरण किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.