उधारी का सामान लेने पर दुकान में तोडफ़ोड़
पंवासा थाना में शीतल पब्लिक स्कूल के यहां पर किराना दुकान से उधारी का सामान लेने के विवाद दुकानदार के साथ मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ की गई। पंवासा पुलिस ने मनीष पिता शंकरसिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बैंक एटीएम लूटने की योजना बना रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
नगर निगम आगर रोड के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटने की साजिश रचने वाले 6 बदमाशों को चिमनगंजमंडी पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार बरामद किए ।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बैंक के एटीएम को लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने रात 1.30 बजे के करीब बैंक ऑफ इंडिया अरविंद नगर शाखा के एटीएम के पास घेराबंदी की। यहां से गगन पिता राजेश यादव निवासी मंगल नगर, शादाब पिता रईस अंसारी निवासी झुग्गी झोपड़ी आगर रोड, लोकेश उर्फ नमो दाहिमा पिता सीताराम निवासी चंद्रनगर, मो. अशफाक पिता जाकिर निवासी तकिया मस्जिद, गोविंद पिता तुलसीराम निवासी मेलानिया और सोनू पिता लक्ष्मण निवासी मेलानिया राघवी को गिरफ्तार किया। इनके पास से चाकू, टामी, सरिया आदि बरामद किया। पुलिस के मुताबिक यह एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे, इससे पहले ही पकड़ा गए।