scriptन्यायालय परिसर में हमला करने वाले आरोपितों को जेल भेजा | The Court jailed the accused who attacked on campus | Patrika News

न्यायालय परिसर में हमला करने वाले आरोपितों को जेल भेजा

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2015 09:16:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

न्यायालय परिसर में आरोपितों पर हमला करने वाले आठ आरोपितों को शनिवार
दोपहर भारी पुलिस जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया। आरोपितों को
देखने के लिए कोर्ट के अंदर व बाहर भीड़ जमा हो गई। उधर वारदात में शामिल
अन्य आरोपितों की तलाश को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई सफलता
नहीं मिली।

न्यायालय परिसर में आरोपितों पर हमला करने वाले आठ आरोपितों को शनिवार दोपहर भारी पुलिस जाप्ते के बीच न्यायालय में पेश किया गया। आरोपितों को देखने के लिए कोर्ट के अंदर व बाहर भीड़ जमा हो गई। उधर वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार विज्ञान नगर निवासी राजा वारसी, इमरान पुत्र इकबाल, श्रीपुरा निवासी असलम, समी उल्ला अंसारी, छावनी निवासी समशुद्दीन, अधरशिला निवासी मुज्जफर अली, श्रीपुरा निवासी फिरोज खान और कोटड़ी निवासी टीपू सुल्तान को न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।

इस मामले में एक अधिवक्ता ने टीपू सुल्तान के लिए जमानत की अर्जी लगाई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया। उधर घटना को लेकर कुछ संगठनों में आक्रोश था।

इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार के नेतृत्व में कोर्ट के बाहर व अन्दर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो