scriptउज्जैन में इसलिए मौत को घाट उतारा था दामाद और समधी को | Son-in-law and Samadhi were killed in Ujjain | Patrika News

उज्जैन में इसलिए मौत को घाट उतारा था दामाद और समधी को

locationउज्जैनPublished: Dec 12, 2019 01:29:13 pm

झार्डा तहसील के ग्राम बमनई में दामाद और समधी की हत्या करने के आरोपी ने नशा उतरने के बाद पुलिस को बताई सच्चाई कहा- सारी संपत्ति दे दी फिर भी बेटी को पीटते थे, इसलिए मार डाला
 

murder,ujjain crime nesws,Ujjain Police,murder in ujjain,

झार्डा तहसील के ग्राम बमनई में दामाद और समधी की हत्या करने के आरोपी ने नशा उतरने के बाद पुलिस को बताई सच्चाई कहा- सारी संपत्ति दे दी फिर भी बेटी को पीटते थे, इसलिए मार डाला

उज्जैन. मैंने अपनी सारी संपत्ति बेचकर बेटी को दे दी थी, फिर भी दामाद और समधी संतुष्ट नहीं थे। आए दिन उसके साथ विवाद करते और मारपीट करते थे। मैंने समझाया फिर भी समझते नहीं थे, इसलिए मैंने कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी।
यह कहना है कि झार्डा तहसील के ग्राम बमनई में दामाद विक्रमसिंह और समधी नागूसिंह की हत्या करने वाले भेरुसिंह का। रातभर में नशा उतरने के बाद भेरुसिंह ने पुलिस हत्या की वजह बताई। महिदपुर एसडीओपी संध्या राय ने बताया कि भेरुसिंह ने अपनी सारी जमीन बेचकर रुपए बेटी को दे दिए थे और खुद उनके पास रहने आ गया था। यहां पर दामाद विक्रमसिंह और बेटी मुन्नाबाई के बीच झगड़े होते थे। एक बार विक्रमसिंह ने पत्नी को जमकर मारपीट की थी। इसकी पुष्टी उनकी बड़ी बेटी ने भी की है। समधी नागूसिंह बार-बार बेटे से कहता था कि दूसरी शादी कर लें। इससे वह परेशान था। वहीं यह तथ्य भी सामने आया है कि नागूसिंह अपनी नाबालिग नाती की शादी करने की तैयारी भी कर रहा था। बताया जा रहा है इसके एवज में कुछ रुपए मिलने वाले थे। इसका भी भेरुसिंह विरोध कर रहा था। इसी के चलते उसने दोनों की हत्या करने की ठानी और मंगलवार रात को मौका मिलते ही सोते हुए दामाद और समधी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। झार्डा पुलिस ने बुधवार को आरोपी भेरुसिंह को न्यायायल में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो