scriptदृष्टिहीनों के लिए स्पेशल पार्क, टाइल्स खुद बताएगी रास्ता | Special park for blind people | Patrika News

दृष्टिहीनों के लिए स्पेशल पार्क, टाइल्स खुद बताएगी रास्ता

locationउज्जैनPublished: Sep 19, 2018 01:18:57 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

तीन करोड़ से बन रहे दिव्यांग पार्क का 24 सितंबर का होगा लोकार्पण, ओपन जिम व ध्यान केंद्र से सहजेंगेे स्वास्थ्य

patrika

Blind,Minister Maya singh,development authority,open gym,Divyang Park,

उज्जैन. कोठी रोड पर तीन करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिव्यांग पार्क के पहले चरण का काम पूर्ण हो गया है। 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत व नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह इसका लोकार्पण करेंगी। इसके बाद दिव्यांग यहां टेकटाइल्स (दृष्टिहीन लोगों के लिए टाइल्स) पर बगैर रुके चल सकेंगे तो ध्यान केंद्र व ओपन जिम से अपने स्वास्थ्य को भी सुधार सकेंगे।

3.25 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश के पहले दिव्यांग पार्क का निर्माण

उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा 3.25 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश के पहले दिव्यांग पार्क का निर्माण करवाया गया है। इसमें प्राधिकरण 1.6 करोड़ तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से 1.93 करोड़ रुपए दिए गए हैं। प्राधिकरण सीइओ अभिषेक दुवे के मुताबिक पार्क के पहले चरण का काम पूर्ण कर लिया गया है। दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए यहां सारी सुविधाएं जुटाई गई हंै। पार्क में दिव्यांगों के लिए ब्रेललिपि में संदेश तो होंगे ही वहीं दृष्टिबाधित लोगों को चलने के लिए पॉथ-वे पर टेकटाइल्स लगाई गई है। इससे उन्हें चलने में आसानी होगी। वहीं ओरमा पार्क बनाया गया है। इसमेंं औषधिय पौधे लगाए गए हैं। इन पौध के बारे में ब्रेललिपि में जानकारी भी दी गई है। पार्क में दिव्यांगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम व ध्यान केंद्र भी बनाया गया है। पार्क का 24 सितंबर को सुबह 10.30 बजे लोकार्पण किया जाएगा। इसमें सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत व नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। लोकार्पण उपरांत इसे दिव्यांगजनों के लिए खोल दिया जाएगा।

दिव्यांग पार्क में यह सुविधा भी, बच्चों के लिए झूले और एडवेंचर गेम
500 मीटर लंबा व 6 से 9 मीटर चौड़ा पॉथ-वे।
पॉथवे में 80 फीसदी हिस्से में टेकटाइल्स व शेष हिस्से में एक्युप्रेशर टाइल्स लगाई गई है।
पार्क में नक्षत्र वाटिका, औषधिय व सुगंधित पौधे का अलग बगीचा बनाया गया है।
पार्क में ओपन जिम के व्यायायम उपकरण व बच्चों के झूल लगाए गए हैं।
पार्क में विभिन्न स्थानों पर बैंचेस के साथ रात में घूमने के लिए आकर्षक लाइटिंग की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो