scriptSpecial ritual being conducted at Chakratirtha crematorium to make Kamal Nath CM of madhya pradesh | कमलनाथ की तस्वीर सामने रखकर आखिर कौन श्मशान में कर रहा है तंत्र साधना, जानें वजह | Patrika News

कमलनाथ की तस्वीर सामने रखकर आखिर कौन श्मशान में कर रहा है तंत्र साधना, जानें वजह

locationउज्जैनPublished: Oct 18, 2023 10:17:16 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं।

mp election 2023
कमलनाथ की तस्वीर सामने रखकर आखिर कौन श्मशान में कर रहा है तंत्र साधना, जानें वजह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में प्रदेश की सत्ता पाने के लिए सभी में चुनावी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हालांकि, मतदान में अभी लगभग एक महीना बाकि है, लेकिन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जाने लगे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.