scriptStar campaigner of bjp and congress will campaigning soon in mp election cm shivraj singh chauhan yogi adityanath kamalnath priyanka gandhi in mp | MP Election 2023: बीजेपी में योगी, शिवराज और सिंधिया तो कांग्रेस में प्रियंका, खरगे और कमलनाथ करेंगे वोट की अपील | Patrika News

MP Election 2023: बीजेपी में योगी, शिवराज और सिंधिया तो कांग्रेस में प्रियंका, खरगे और कमलनाथ करेंगे वोट की अपील

locationउज्जैनPublished: Nov 02, 2023 03:32:43 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

भाजपा-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को बुलाने की कवायद शुरू, रोड शो से लेकर आमसभा कराने की योजना विधानसभा चुनाव में अगले दिनों में प्रचार में और तेजी आएगी...

mp_election_star_campaigner.jpg

भाजपा-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों को बुलाने की कवायद शुरू, रोड शो से लेकर आमसभा कराने की योजना विधानसभा चुनाव में अगले दिनों में प्रचार में और तेजी आएगी। इस प्रचार में प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े नेताओं को बुलाकर और धार दी जाएगी। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों में स्टार प्रचारकों को बुलाने की मांग है। दरअसल दोनों पार्टियों से बड़े नेता प्रचार करने आते हैं तो इससे ना केवल चुनावी सरगर्मी बढ़ती है बल्कि, प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल भी बनता है। ऐसे में क्षेत्र में बड़े नेताओं की आमसभा या रोड शो होते हैं तो, संबंधित प्रत्याशियों को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा भी पहुंचता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.