scriptकबाड़ से जुगाड़ वाली कलाकृति व दीवार पर बेटी बचाओ के आर्ट, निगम कराएगा अनूठी प्रतियोगिताएं | Statue and other attractive items from unsuitable materials | Patrika News

कबाड़ से जुगाड़ वाली कलाकृति व दीवार पर बेटी बचाओ के आर्ट, निगम कराएगा अनूठी प्रतियोगिताएं

locationउज्जैनPublished: Sep 20, 2018 09:19:01 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

स्वच्छता जागरण के लिए अलग तरह के कार्यक्रम, 2 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की चित्रकला स्पर्धा, इससे पहले स्वच्छता दौड़

patrika

municipal corporations,Cleanliness,painting competition,competitions,October 2,Beti Save,

उज्जैन। स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत नगर निगम शहर में अनूठे ढंग की प्रतियोगिताएं आयोजित कराएगा। कबाड़ से जुगाड़ यानी अनुपयोगी सामग्री से स्टेच्यू व अन्य आकर्षक वस्तुएं तैयार कराई जाएगी, वहीं चामुण्डा माता चौराहा व अस्पताल की दीवारों पर बेटी बचाओं से संबंधित आर्ट वर्क किए जाएंगे। अलग वर्ग के विद्यार्थी इसमें सहभागीता कर सकेंगे। साथ ही 2 अक्टूबर को टॉवर चौक पर स्कूली बच्चों की चित्रकला स्पर्धा होगी और विजेताओं को नगद पुरुस्कार मिलेंगे। गुरुवार को महापौर मीना जोनवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।

आम लोगों को स्वच्छता से जोडऩे निगम क्लीन सिटी दौड़ भी कराएगा, इसे पुराने व नए शहर के मार्गो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी ली जाएगी। बता दें की कुछ दिनों में स्वच्छ रेटिंग 2019 का प्रारंभिक सर्वे करने टीम शहर आएगी। यहां की स्थिति देखने के बाद ही वे तय करेंगे की उज्जैन शहर किस रेटिंग वर्ग के लिए दावेदारी कर सकता है। निगम कि तैयारी थ्री स्टार रेटिंग में आने की है। बैठक में एमआईसी मेंबर व निगम अधिकारी मौजूद रहे।

कब क्या होंगे कार्यक्रम

– 22 से 28 सितंबर- कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, जिसमें पुराने कंटेनर, टंकियां, लोहा, अन्य धातु, टायर ,लकड़ी, इत्यादि सामग्री के माध्यम से स्टेच्यू, कलाकृती डिजाइन व अन्य सामग्री तैयार किए जाना है। अनुपयोगी सामग्री निगम मुहैया कराएगा। इसमें इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी सहभागीता कर सकते है।

– 24 से 26 सितंबर – आर्ट कला प्रतियोगिता आयोजित होगी। चरक भवन की बाउंड्रीवॉल, चामुंडा माता चौराहा पशुपतिनाथ मंदिर से सख्याराजे प्रसूति गृह बाउंड्रीवॉल पर स्वच्छता व बेटी बचाओ संबंधी आर्ट वर्क किए जाना है । प्रतियोगिता में आर्ट कॉलेजों के विद्यार्थी सहभागिता कर सकते है। कलर, थीनर, पानी, ब्रश, कॉटन कपड़ा, बाउल आदि निगम द्वारा उपलब्ध कराएगा।

– 25 सितंबर- ग्रांड होटल लॉन में पर्यावरण प्रेमी प्रतियोगिता। निगम की अनुपयोगी सामग्री पर पर्यावरण जागृति व संदेश देने आर्ट वर्क किया जाएगा। जरूरी संसाधन निगम देगा, इसमें भी आर्ट कॉलेजविद्यार्थी व इसमें दक्ष अन्य लोग शामिल हो सकेंगे।

– 2 अक्टूबर – टॉवर चौराहे पर स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम। सुबह 8 से 10 बजे तक। इससे एक-दो दिन पूर्व कॉलेज विद्यार्थियों की भी चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेता को 11, 7 व 5 हजार के नगद पुरुस्कार मिलेंगे। ये टॉवर चौक के मुख्य समारोह में वितरित किए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो