scriptचायना डोर क्रेता-विक्रेता तथा उपयोगकर्ता पर हो कठोर कार्रवाई | Strict action should be taken on China door buyer-seller and user | Patrika News
उज्जैन

चायना डोर क्रेता-विक्रेता तथा उपयोगकर्ता पर हो कठोर कार्रवाई

नगर पालिका अमला जब शहर में औचक कार्रवाई करने के लिए निकला तो 23 गट्टे चायना डोर के नपा अमले द्वारा बरामद किए गए। यह कार्रवाई महज चायना डोर जब्ति तक सिमट गई

उज्जैनJan 16, 2022 / 09:22 pm

rajesh jarwal

Strict action should be taken on China door buyer-seller and user

नगर पालिका अमला जब शहर में औचक कार्रवाई करने के लिए निकला तो 23 गट्टे चायना डोर के नपा अमले द्वारा बरामद किए गए। यह कार्रवाई महज चायना डोर जब्ति तक सिमट गई

आगर-मालवा. मकर संक्रांति पर हादसो का कारण बनने वाले चायना डोर को लेकर अब सामाजिक संगठनो एवं प्रबुद्ध वर्ग द्वारा कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जनमानस के लिए एक जानलेवा हथियार बने इस चायना डोर के कारोबार पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा संक्रांति के पहले ही जिले में प्रतिबंध लगाया जा चुका था उसके बाद भी नगर पालिका अमला जब शहर में औचक कार्रवाई करने के लिए निकला तो 23 गट्टे चायना डोर के नपा अमले द्वारा बरामद किए गए। यह कार्रवाई महज चायना डोर जब्ति तक सिमट गई। क्रेता-विक्रेताओ के विरूद्ध कोई कठोर कार्रवाई नही हुई।
जानलेवा घातक हथियार बने चायना डोर के क्रय-विक्रय एवं भण्डारण तथा उपयोग के संबंध में जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा द्वारा ७ जनवरी को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। इस आदेश का फायदा यह रहा कि यह जानलेवा हथियार खुलेआम नही बिका और नगर पालिका का अमला भी लगातार कार्रवाई करता रहा। नपा कर्मचारी मकर संक्रांति के ४ दिन पहले से शहर में स्थित पतंग दुकानो पर लगातार निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ दुकानो से चायना डोर बरामद भी हुई और उसे जब्त कर नष्ट भी किया गया। यहां देखने को मिला कि जैसे ही नपा कर्मचारी कार्रवाई के लिए निकलते तो दुकानदारो द्वारा चायना डोर अन्य स्थल पर छुपा दी जाती। १४ एवं १५ जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करते हुए युवाओ के हाथ में खुलेआम चायना डोर देखी गई। पतंगबाजी होने के बाद यही डोर छत से लेकर बिजली के खम्बो एवं सड़क तथा पेड़-पौधो पर लटकती हुई मिली। अनगिनत पक्षी इस डोर के कारण घायल हुए वहीं १४ जनवरी को ग्राम बिलिया निवासी महेश पिता रामचंद्र लौहार २४ वर्ष चायना डोर की चपेट में आ गया जिससे युवक की नाक बुरी तरह कट गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया गया।
उज्जैन की घटना के बाद शहर में गायब हुई चायना डोर

मकर संक्रांति भी निकल गई और पतंगबाजी भी बंद हो चुकी है पर कुछ पतंग की दुकाने जरूर खुली हुई थी। जैसे ही उज्जैन में हृदयविदारक घटना घटित हुई तो शहर में पतंग की दुकाने भी स्वत: ही बंद हो गई और जो छोटी-मोटी दुकाने खुली हुई है वहां पर अब कोई चायना डोर रखी हुई दिखाई नही दे रही है। नपा कर्मचारियो द्वारा लगातार अब भी चायना डोर के संबंध में दुकानो पर निगरानी की जा रही है।
”चायना डोर एक जानलेवा घातक हथियार साबित हो रही है इसका उपयोग जनमानस के लिए घातक है इस पर कठोर प्रतिबंध लगना चाहिए- प्रकाश भंडारी, वरिष्ठ व्यापारी

”मकर संक्रांति पर्व का हिन्दू संस्कृति में एक अलग ही महत्व होता है इस दिन दान करना चाहिए चायना डोर का उपयोग कर पाप के भागीदार बनते है इस घातक डोर के क्रय-विक्रय पर पाबंदी लगना चाहिए- सुनील जैन, सामाजिक कार्यकर्ता
”चायना डोर का क्रय-विक्रय करने वालो के साथ इसका उपयोग करने वालो के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई होना चाहिए इसका उपयोग करने वालो के साथ अपराधी जैसी कार्रवाई होना चाहिए- विजय जैन, व्यापारी

”समाज की भी अपनी एक अहम भूमिका होती है जो चीज समाज के लिए घातक हो उसका उपयोग होना ही नही चाहिए प्रतिबंध लगा होने के बावजूद उपयोग होना दण्डनीय है चायना डोर के उपयोग पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए- युगल मित्तल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी
लगातार की गई कार्रवाई

”जिला दण्डाधिकारी के आदेश के पालन में नगर पालिका कर्मचारियो द्वारा पतंग दुकानो पर औचक कार्रवाई की गई करीब ४ दिन तक लगातार कार्रवाई जारी रही इस दौरान चायना डोर बरामद कर नष्टीकरण की कार्रवाई भी की गई- बसंत डुलगज, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो