उज्जैन

MP Board results 2019 : जिले के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद कई चेहरों पर मायूसी तो कई चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

उज्जैनMay 15, 2019 / 12:45 pm

Lalit Saxena

class will be released tomorrow

उज्जैन. कड़ी मेहनत का नतीजा बुधवार को माशिमं ने घोषित किया। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद कई चेहरों पर मायूसी तो कई चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

हाईस्कूल : जिले से प्रदेश में चौथा स्थान

रियारानी पिता महेश कुमार मकवाना (495)

हाईस्कूल : जिले के टॉपर

बाला पिता अजय सिंह यादव (488) – प्रथम – माधव नगर उत्कृष्ट विद्यालय

पूनम पिता जगदीशचंद्र (484) – द्वितीय – शासकीय विद्यालय माकड़ौन

कोमल पिता रामेशचंद्र (484)- द्वितीय – शासकीय विद्यालय चापखेड़ा

सुप्रीया पिता सूर्यवीर सिंह (483) – द्वितीय – शासकीय विद्यालय रोहलखुर्द

हायर सेकेण्डरी की लिस्ट में प्रदेश में तनिशा पिता संजय चावड़ा सरस्वती शिशु मंदिर खाचरौद रोड – प्रदेश में चौथा व जिले सातवां स्थान – विज्ञान गणित समूह।

जाह्नवी पिता नारायण सिंह, माधव नगर उत्कृष्ट विद्यालय – प्रदेश में प्रथम स्थान, दिव्यांग समूह।

हायर सेकेण्डी में जिले के टॉपर

कला संकाय : टीना पिता दशरथ सिंह (442) – प्रथम – शासकीय कन्या विद्यालय नागदा

नंदनी पिता दिलीप चौहान (440) – द्वितीय – शासकीय कन्या विद्यालय सराफा

विज्ञान समूह : यश पिता विजय शर्मा (464) – प्रथम – उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर उज्जैन

अंजली पिता अंबरीश शर्मा (463) – द्वितीय – सरस्वती शिशु मंदिर नागदा रोड

मुकेश पिता प्रेमलाल यादव (462) – तृतीय – उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर

वाणिज्य समूह : राजश्री पिता मुकेश जैन (473) – प्रथम – अघोषदीप इंटरनेशलन स्कूल नागदा

प्रीति पिता प्रेमचंद बरेठिया (466) – द्वितीय – शासकीय कन्या विद्यालय धानमंडी

कृषि समूह : रीतेश पिता दिनेश कुमारिया (440) – प्रथम – गायत्री विद्या मंदिर बडऩगर

गृह विज्ञान : जफर पिता मुस्तफा महेश्वरवाला (446) – प्रथम तैयब इंग्लिश मीडियम स्कूल उज्जैन।

वेबसाइट ओपन नहीं होने से छात्र परेशान
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी होते ही नेट पर यूजर्स का फ्लो बढ़ गया। इस कारण वेबसाइट ओपन नहीं होने से स्कूलों में छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे।

इस बार मैरिट वाले नहीं हो पाएंगे सम्मानित
बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के जो विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में आते थे, उनकी सूची पहले ही शिक्षा विभाग को भेजकर परिणाम वाले दिन भोपाल बुला लिया जाता था, ताकि समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया जा सके, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। बता दें कि गत वर्ष दो दिन पूर्व ही जिले को १२ मेरिट विद्यार्थियों की सूची मिल गई थी। लेकिन अब १५ मई को परिणाम घोषित होने और १४ मई की शाम तक मेरिट की सूची जिले को नहीं मिली थी। जिला शिक्षा अधिकारी केएस राजपूत ने बताया कि इस बार अभी तक कोई सूची नहीं आई, शायद आचार संहिता के चलते भोपाल का कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। गत वर्ष मेरिट विद्यार्थियों की सूची दो दिन पहले आ गई थी।

विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट लाया अपार खुशियां
विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट अपार खुशियांं लाया। इन विद्यार्थियों ने भी अपने नाम के साथ-साथ परिजन और गुरुजन का नाम गौरवान्वित किया। वे अपनी मेहनत से अच्छे अंक लाकर खरे सोने की तरह चमके। बच्चों के चेहरों पर जीत की मुस्कान बिखरी हुई है। जारी हुए रिजल्ट ने भी पैरेंट्स को अपार खुशी दे दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.