सिंहस्थ २००४ में चौड़ी हुई सड़क पर ऐसा कब्जा कि ओटले के आगे ओटले बनाए
उज्जैनPublished: Feb 28, 2023 01:24:18 am
निगम ने देवासगेट से मालीपुरा, तोपखाना हुए महाकाल चौराहा मार्ग तक अतिक्रमण हटाए


निगम ने देवासगेट से मालीपुरा, तोपखाना हुए महाकाल चौराहा मार्ग तक अतिक्रमण हटाए
उज्जैन. सिंहस्थ २००४ में देवासगेट से महाकाल चौराहे तक किए गए सड$क चौड़ीकरण बीते सालों में अतिक्रमण की जद में आ गई। इसकी बागनी सोमवार का सामने आई जब निगम की टीम ने दुकान के बाहर किए हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। सड$क पर अतिक्रमण की ऐसी स्थिति थी कि दुकान के बाहर ओटले तो बनाए ही इनके आगे भी ओटले बना कर सड$क घेर ली गई। निगम दल ने जब इन्हें तोडऩे की कार्रवाई की तो एक बार फिर सड$क की चौड़ाई दिखने लगी।
नगर निगम ने सोमवार सुबह ११ बजे से देवासगेट बस स्टैंड से लेकर मालीपुरा, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए महाकाल चौराहे तक सड$क पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। निगम की टीम ने एक-एक कर दुकानों के आगे नाली के ऊपर तथा इसे आगे किए हुए पक्के निर्माण का तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। करीब १५ से अधिक स्थानों पर निगम टीम ने किए अवैध निर्माण को हटाया। निगम की कार्रवाई शाम तक चलती रही। आखिर में देवासगेट बस स्टैंड पर हुए दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की गई। निगम उपायुक्त चंद्रशेखर निगम ने बताया कि पूरे क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा तय सीमा से अधिक निर्माण कर लिया था। कुछ स्थानों पर ओटलों के आगे ओटले बनाकर दुकान संचालित की जा रही थी। इन्हीं सभी निर्माण को तोड़ा गया।