scriptउज्जैन में ऐसे सूदखोर, एक लाख ब्याज पर दिए, 3.85  लाख वसूल लिए | Such ushers in Ujjain, paid one lakh on interest, recovered 3.85 lakh | Patrika News

उज्जैन में ऐसे सूदखोर, एक लाख ब्याज पर दिए, 3.85  लाख वसूल लिए

locationउज्जैनPublished: Dec 28, 2019 09:14:19 pm

पीडि़त ने एसपी सचिन अतुलकर से की शिकायत, कहा- 15 प्रतिशत ब्याज पर दिए रुपए थे इतने रुपए देने के बाद भी मांग रहा 5 लाख रुपए

ujjain crime nesws,Ujjain Police,Mafiya,sp sachin atulkar,sudkhor,

पीडि़त ने एसपी सचिन अतुलकर से की शिकायत, कहा- 15 प्रतिशत ब्याज पर दिए रुपए थे इतने रुपए देने के बाद भी मांग रहा 5 लाख रुपए

उज्जैन। गढ़कालिका क्षेत्र निवासी आजाद पिता नारायणसिंह तोमर ने एसपी सचिन अतुलकर से सूदखोर बाप-बेटे पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए पत्र में नारायणसिंह ने बताया कि उन्हें रुपए की जरुरत होने पर उर्दूपुरा निवासी रामप्रसाद चौहान से १ लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में उन्होंने २.७० लाख रुपए के चेक मुझसे ले लिए। उस समय इन्होंने १५ फीसदी ब्याज काटकर ८५ हजार रुपए नकद दिए थे। साथ ही कहा था कि सालभर में एक लाख रुपए लौटाना है। चार महीने बाद ही रामप्रसाद चौहान का बेटा गौरव चौहान मुझसे ५० हजार रुपए ले गया। बाद में अलग-अलग समय पर करीब ३.६५ लाख रुपए ले गया। बावजूद इसके अब भी ५ लाख रुपए देने की मांग कर रहे है। बाप-बेटे ने पिछले दिनों मेरे घर आकर धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर मकान पर कब्जा कर लेंगे और मेरी बहू लक्ष्मी के साथ अभद्रता की है। इसकी रिपोर्ट भी जीवाजीगंज थाने में दर्ज करवाई है। आजाद चौहान ने एसपी से सूदखोर बाप-बेटे पर कार्रवाई की मांग की है।


माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की मांग
पीडि़त ने एसपी अतुलकर से माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सूदखोरों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़त का कहना है कि शहर में कई क्षेत्रों में सूदखोरों का आतंक है। इन्होंने गरीब लोगों को १५ से २५ प्रतिशत तक ब्याज पर रुपए देकर उनका शोषण कर रहे हैं। वहीं रुपए नहीं देने पर मारपीट, मकान पर कब्जे जैसी धमकी देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो