scriptतीन माह से बिना वेतन के रोजगार सहायक  | Supporting employment officer of three months without pay | Patrika News

तीन माह से बिना वेतन के रोजगार सहायक 

locationउज्जैनPublished: Apr 06, 2016 07:18:00 pm

आर्थिक संकट, उधार मांग कर चला काम 

patrika

patrika

सुन्दरबाद/ उज्जैन . ग्राम रोजगार सहायकों को एक बार फिर से वेतन का इंतजार है । पंचायत राज व्यवस्था में सबसे कम वेतन पर दिन रात काम करने वाले इन कर्मचारियों को हमेशा की तरह इस बार भी लंबे समय से वेतन का इंतजार है ।
 नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल का खामियाजा सहायक सचिवों को अब वेतन में देरी के रूप में भरना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सुन्दराबाद,के सहा.सचिव धर्मेंन्द्र बैरागी ,जयसिंह सोलंकी जलोदसंजर , विजय पाटीदार ने बताया की हमें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है पूछने पर उच्चाधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिलता है ।

ले रहे उधार पैसा 
कुछ और रोजगार सहायकों ने भी इसी प्रकार की समस्या बताते हुए कहा की वेतन के अभाव में आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है । उधारी लेकर काम चला रहे हैं। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति मुश्किल से हो पा रही है ।

तीन माह में वेतन मिलता 
लगता है रोजगार सहायकों को वेतन देने की व्यवस्था शासन ने तिमाही कर रखी है । पहले भी इन्हें मासिक वेतन कभी समय पर मिला हमेशा दो तीन चार या छह माह में ही वेतन दिया जाता है ।

 रोजगार सहायकों का तीन माह का वेतन अभी नही दिया गया है । इसके लिए जानकारी भोपाल भेज दी गई है।
सुनिल कुमार मनोरे, लेखाधिकारी मनरेग ,जप.बडनगर 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो