बताया जा रहा है कि बुधवार को चित्तौडगढ़़ के निंबाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ाए आरोपियों से मिले तथ्यों पर एटीएस आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के बाद 2 राज्यों की एटीएस ने उज्जैन और राजस्थान के अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिन से गुरुवार रात महामृत्युंजय द्वार स्थित एटीएस कार्यालय में पूछताछ की गई।
इस बीच यहां भोपाल और राजस्थान पुलिस के वाहनों की भीड़ लग गई। ऑफिस के बाहर कॉलोनी वालों को भी टहलने से रोक दिया। हालांकि मामले में एटीएस की टीम ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार किया है।
राजस्थान एटीएस दो संदिग्धों को ले गई
राजस्थान एटीएस उज्जैन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ ले गई है। बता दें दो दिन पहले रतलाम से उदयपुर जाते हुए जुबेर, अल्तमस, सुफा उर्फ सैफुद्दीन व दो अन्य सहित पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास 10 किलो आरडीएक्स व बम बनाने की सामग्री सहित टाइमर मिला था।
आशंका है कि यह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके साथ राजस्थान उज्जैन के युवकों के भी शामिल होने की आशंका है। जिसमें दो राज्यों की एटीएस जांच में जुटी है।
राजस्थान में मला भारी मात्रा में विस्फोटक
इससे पहले गुरुवार को रतलाम में सूफा आतंकी संगठन के कार सवार तीन सदस्यों को चित्तौडग़ढ़ की निम्बाहेडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी पकड़ा है। नाकाबंदी में तैनात पुलिस की सतर्कता से इन आतंकी सदस्यों के देशभर में कई जगह विस्फोट करने के मंसूबों पर पानी फिर गया। आरोपियों के पास से कुल 12 किलो विस्फोटक मिला, जिसमें 6 किलो सिल्वर रंग और 6 किलो स्लेटी दानेदार विस्फोटक पदार्थ है। इसके अलावा तीन आरपेट घड़ी मय बैट्री, तीन कनेक्टर मय वायर, एक प्लास्टिक शीशी मय छह छोटे बल्व व वायर बरामद किया गया।
बुधवार को आतंकी संगठन के सदस्यों के पकड़े जाने की सूचना पर जयपुर से एटीएस टीम निम्बाहेड़ा पहुंची और आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर जयपुर ले आई। आरोपियों से पूछताछ के बाद टोंक से एक, देवली से एक व चित्तौडग़ढ़ से एक और मध्यप्रदेश के रतलाम से दो संदिग्धों को पकड़ा गया।
राजस्थान में टोंक व चित्तौडग़ढ़ से पकड़े गए तीनों संदिग्धों को जयपुर लाकर एटीएस पूछताछ कर रही है। जबकि रतलाम में पकड़े गए संदिग्धों से मध्यप्रदेश एटीएस पूछताछ कर रही है। एनआइए और केन्द्रीय इंटेलीजेंस भी आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। कार का रजिस्ट्रेशन मध्यप्रदेश के ईमरान अंसारी के नाम से मिला है।
पूछताछ में जुटी एजेंसियां अभी आतंकी संगठन के नाम पर चुप्पी साधे है। चित्तौडग़ढ़ के निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने देशभर में विस्फोट कर आतंक फैलाने की आशंका पर पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा ४, ५, ६ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम १९०८ एवं धारा १३, १५, १६, १८ एवं २० विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम १९६७ में मामला दर्ज किया और मध्यप्रदेश के रतलाम निवासी कार चालक जुबेर पठान, शैफुल्ला उर्फ शैफु खान और अल्तमस खां को गिरफ्तार किया।
चित्तौडग़ढ़ पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने कहा कि रतलाम के सूफा आतंकी संगठन के सदस्य हैं और रतलाम में बैठे आकाओं ने जेहादी मंसूबों को पूरा करने के लिए देशभर में आतंक फैलाने के लिए भेजा है।