scriptबडऩगर के भूमाफिया पर प्रशासन का चला बुलडोजर | The administration of bulldozer on the land mafia of Badnagar | Patrika News

बडऩगर के भूमाफिया पर प्रशासन का चला बुलडोजर

locationउज्जैनPublished: Jan 08, 2020 12:17:03 am

Submitted by:

Ashish Sikarwar

प्रदेश में माफिया के विरुद्ध चल रही कार्रवाई अंतर्गत प्रशासन ने मंगलवार दोपहर नगर के डायवर्शन रोड पर अंधेरिया बाग के सामने बिना अनुमति से निर्मित अवैध तीन दुकानों को जमींदोज किया।

बडऩगर के भूमाफिया पर प्रशासन का चला बुलडोजर

प्रदेश में माफिया के विरुद्ध चल रही कार्रवाई अंतर्गत प्रशासन ने मंगलवार दोपहर नगर के डायवर्शन रोड पर अंधेरिया बाग के सामने बिना अनुमति से निर्मित अवैध तीन दुकानों को जमींदोज किया।

उज्जैन. प्रदेश में माफिया के विरुद्ध चल रही कार्रवाई अंतर्गत प्रशासन ने मंगलवार दोपहर नगर के डायवर्शन रोड पर अंधेरिया बाग के सामने बिना अनुमति से निर्मित अवैध तीन दुकानों को जमींदोज किया। एसडीएम एकता जायसवाल, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, टीआई दिनेश प्रजापति सहित राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस के चार दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। सीएमओ कुलदीप किशुंक ने बताया नगर के डायवर्शन रोड स्थित राधेश्याम चौधरी के मार्केट की अवैध रूप से निर्मित तीन दुकानों को जमींदोज किया। अतिक्रामक को स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया। प्रशासन ने मार्केट की अन्य दुकान खाली करने के निर्देश को दिए हैं।
भाइयों में झगड़ा, प्रकरण दर्ज
इंगोरिया. खरसौदखुर्द में मंगलवार को दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। इसके बाद मारपीट भी हुआ। थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादी अंतरसिंह पिता रायसिंह की शिकायत पर देवीसिंह पिता रायसिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है। दोनों भाई पास-पास रहते हैं। फरियादी ने पुलिस को बताया सुबह 7 बजे देवीसिंह के बच्चे मेरे घर पर गंदगी एवं कचरा कर रहे थे। भाई से इस बाबद शिकायत की तो उसने लकड़ी से मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर घायल
रूनीजा. रतलाम से चलकर डॉ. अंबेडकर नगर (महू) जाने वाली 79306 अप गाड़ी में रूनीजा में चढ़ते समय राऊ निवासी राधेश्याम सोलंकी (४०) गिरकर गंभीर घायल हो गया। उसके हाथ व दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। घायल का स्टेशन मास्टर व ट्रेन के गार्ड ने प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद बडऩगर अस्पताल भेजा। राधेश्याम काछीबड़ौदा निवासी रिश्तेदार कांतिलाल सोलंकी से मिलकर वापस राऊ जाने ट्रेन में चढ़ रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो