scriptआजमगढ़ की यही पुकार, विश्वविद्यालय अबकी बार | the students demand of University | Patrika News

आजमगढ़ की यही पुकार, विश्वविद्यालय अबकी बार

locationआजमगढ़Published: Jan 28, 2016 06:39:00 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

बजट सत्र से पूर्व छात्रों ने किया प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के समक्ष लगे वी वांट यूनिवर्सिटी के नारे

आजमगढ़. जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आंदोलित युवाओं व प्रबुद्धजनों ने गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के पूर्व नगर के रैदोपुर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने वी-वांट यूनिवर्सिटी एवं आजमगढ़ की यही पुकार, विश्वविद्यालय
अबकी बार के नारे लगाये। जुलूस प्रदर्शन में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। डीएवी पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष वरूण कुमार यादव ने कहा कि जनपद
का युवा समझ चुका है कि जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना बहुत जरूरी है। युवाओं का भविष्य विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है। अब युवा तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि विश्वविद्यालय की मांग पूरी नहीं हो जाती। छात्र नेता विभूतिनारायण ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुद्दे पर हम सब एकजुट हैं। जूही श्रीवास्तव का कहना है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना से जनपद के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी और उन्हें बाहर नहीं जाना होगा। देवेन्द्र दूबे ने कहा कि हजारों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए जनपद से बाहर नहीं जा पाते। विश्वविद्यालय की स्थापना उनके लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर डा. आरके सिंह, डा. सुजीत श्रीवास्तव भूषण,अवनीष यादव, प्रशान्त त्रिपाठी, विनोद यादव, यशपाल सिंह, राकेश प्रजापित, सन्नी यादव, करन सिंह, शशि कुमार, दिव्यांस श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो