scriptउज्जैन में पटवारियों को मौत के घाट उतारने वाला ड्राइवर इस कॉलोनी में रहता | The driver who killed the Patwaris in Ujjain lives in this colony | Patrika News

उज्जैन में पटवारियों को मौत के घाट उतारने वाला ड्राइवर इस कॉलोनी में रहता

locationउज्जैनPublished: Nov 23, 2019 10:32:11 pm

इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि के पास तेज रफ्तार बस चलाकर दो ट्रेनी पटवारियों को मारी थी टक््रकर, घटना के तीन दिन बाद पकड़ाया, करणी सेना ने भी दिया ज्ञापन

bus accident,Rajput Karni Sena,ujjain crime nesws,patwari,Ujjain Police,sp sachin atulkar,road road accident,indore road accident,tapobhumi ujjain,school bus accident ujjain,indore forlane,

इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि के पास तेज रफ्तार बस चलाकर दो ट्रेनी पटवारियों को मारी थी टक््रकर, घटना के तीन दिन बाद पकड़ाया, करणी सेना ने भी दिया ज्ञापन

उज्जैन। इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि चौराहे पर जिस बस ने दो पटवारियों को टक्कर मारी थी उसके चालक को पुलिस ने दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय चालक बस से कूदकर फरार हो गया था। वहीं घटना को लेकर करणी सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बस चालक और मालिक पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

तपोभूमि चौराहे पर २१ नवंबर की दोपहर १.३० बजे बस क्रमांक एमपी ०९ १३ पी ९१५५ के चालक ने बाइक सवार ट्रेनी पटवारी ऋतुराजसिंह वह अनिल मिश्रा को टक्कर मार दी थी। घटना मेंं ऋतुराजसिंह की मौके पर तो अनिल मिश्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं हादसे के बाद बस चालक अनोखी लाल (५१) पिता रामचरण निवासी बीमा अस्पतालए आगर रोड, भाग गया था। दो दिन बाद नानाखेड़ा पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, करणी सेना ने हादसे को लेकर पुलिस कंट्रेाल रूम पर एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन सौंपा। इसमेें कहा कि बस दुर्घटना में दोनों पटवारियों की मौत से लोग आहत है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की अपेक्षा रख रहे हैं। पुलिस बस चालक और बस संचालक पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने, मृतक के परिजनों को १-१ करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। वहीं सभी यात्री बसों की जांच के साथ घटना वाले दिन पटवारी अनिल मिश्रा के इलाज में देरी होने पर जिम्मेदार अस्पताल के प्रबंधन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी अतुलकर ने आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने में करणी सेना के जिलाध्यक्ष जयराजसिंह लखाहेड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्चिटफंड कंपनी का फरार आरोपी पकड़ाया

उज्जैन। चिटफंड कंपनी के माध्यम से लोगोंं के साथ धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के फरार आरोपी हेमंत यादव को शनिवार को नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में दो अन्य आरोपी दिलीप आंजना व अर्जुन सिसौदिया अभी भी फरार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो