script

अस्पताल में बुजुर्ग ने किया हंगामा, कहा- एक्सपायर्ड दवाई दी

locationउज्जैनPublished: Jan 18, 2020 11:41:20 pm

Submitted by:

Mukesh Malavat

आगर जिला अस्पताल का मामला, बुजुर्ग ने लगाया आरोप

The elderly created an uproar in the hospital, said - given expired me

आगर जिला अस्पताल का मामला, बुजुर्ग ने लगाया आरोप

आगर-मालवा. शनिवार को जिला अस्पताल में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने अस्पताल के दवाई वितरण केंद्र पर तैनात कर्मचारियों पर एक्सपायर्ड दवाई देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इधर कर्मचारियों व सीएस ने आरोप को नकार दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार राममालीपुरा निवासी देवचंद माली शुक्रवार को ब्लडप्रेशर की दवाई लेने के लिए जिला अस्पताल गए थे। वहां उन्हें दवाई दी गई थी। जब देवचंद को किसी ने बताया अस्पताल से दी गई दवाई दिसंबर 2019 में ही एक्सपायर हो चुकी है तो शनिवार को देवचंद वापस अस्पताल आए और वितरण केंद्र पर बात रखने लगे। इस दौरान मामला खासा विवादित हो गया। सूचना मिलने पर रोगी कल्याण समिति सदस्य अंकुश भटनागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और सीएमएचओ से चर्चा कर जांच की मांग की। जब इस संबंध में सीएस डॉ. जेसी परमार से चर्चा की गई तो उन्हों ने बताया जिला अस्पताल में दवाई वितरण व्यवस्था पूर्णत: कम्प्यूटराइज्ड है और यहां से एक्सपायर्ड दवाई दी ही नहीं जा सकती है। संबंधित द्वारा बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो