script

फिर उठी मांग : जिन किसानों के ऋण माफ हुए, उन्हें फिर मिले कर्ज

locationउज्जैनPublished: May 27, 2019 09:59:14 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

भारतीय किसान संघ ने कृषकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

patrika

crops,farmers,loans,collector,cooperative bank,Indian Farmers Association,Debt Waivers,

उज्जैन. ऋण माफी के मामले में किसानों ने अब अगली फसल के लिए लोन देने की मांग की है। भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर से मांग की है कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा जिन किसानों के ऋण माफ किए गए हैं, उन्हें अगली फसल के लिए उपलब्ध कराया जाए। साथ ही संघ ने किसानों की लिमिट का सौ फीसदी ऋण देने का भी कहा है।

जिलेभर में व्यवस्था करने की मांग की
कृषकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार दोपहर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी कलेक्टर शशांक मिश्र से मिले। उन्होंने प्याज खरीदी के पंजीयन के लिए जिलेभर में व्यवस्था करनें की मांग की। उनके अनुसार वर्तमान में सिर्फ उज्जैन मंडी में ही पंजीयन हो रहे हैं, जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही किसान ऋण माफी को लेकर भी उन्होंने दोबारा किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का कहा। इसके अलावा संघ ने किसानों से जुड़ी अन्य मांगें भी उठाई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दशरथ पंड्या, जिलामंत्री जयसिंह आंजना, शिवचरण शर्मा, विक्रम योगी, राजेश सोलंकी आदि मौजूद थे। जानकारी प्रवक्ता विशाल आंजना ने दी।

यह मांग भी की
– मंडी में किसानों को उपज का नकद भुगतान बिना शर्त किया जाए।

– जिले की सभी तहसील स्तर की मंडियों में लहसुन, प्याज का पंजीयन किया जाए।
– सोयाबीन व गेहूं की भावांतर राशि जल्द किसानों के खाते में डाली जाए।

– हार्टिकल्चर विभाग की ओर से किसानों की बीमा क्लेम राशि 2017 का बीमा 47 करोड़ रुपया आया है, इसके वितरण की जानकारी दी जाए।
– आगामी फसल के लिए बीज, खाद, दवाई की गुणवत्ता पर सतत निगरानी।

– ग्राम गोंदिया में ट्रेचिंग ग्राउंड से हो रही समस्या का निराकरण।
– नागदा की बेरछा सोसायटी में 19 किसानों से खरीदे गए गेहंू का भुगतान किया जाए।

प्याज के लिए सभी मंडियों में होंगे पंजीयन
प्याज विक्रय के लिए अब जिले की सभी मंडियों एवं सोसायटियों में पंजीयन किए जाएंगे। जय समृद्धि योजना अंतर्गत जिले के लगभग 25 हजार प्याज उत्पादकों के पंजीयन मंडी उज्जैन में किए जाने हैं, उक्त सुविधा हो जाने से प्याज उत्पादकों को राहत मिलेगी। मंडी सचिव राजेश गोयल के अनुसार जिले के कृषकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिले की सभी मंडियों एवं संबंधित सोसाइटियों में उनके प्याज उत्पादक कृषकों के पंजीयन करने के निर्देश दिए गए हैं। जय समृद्धि योजनान्तर्गत पंजीयन 28 मई से किए जाएंगे। गोयल ने बताया कि जिले के सभी कृषक अपनी क्षेत्र की मंडियों में जाकर निर्धारित दस्तावेज किसान समग्र आइडी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऋण पुस्तिका, खसरा बी-1 व बी-2 की ऑनलाइन नक़ल और स्वयं का मोबाइल नंबर लेकर मंडियों और सोसायटियों में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो