उज्जैन

जवानों को श्रद्धांजलि देने दूल्हे ने छोड़ी बरात…

आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बोहरा समाज की ओर शनिवार शाम 7.30 बजे कैंडल मार्च निकाला गया।

उज्जैनFeb 17, 2019 / 01:27 pm

Lalit Saxena

tribute,marriage ceremony,tribute to soldiers,martyr Jawan,pulwama attack,Bohra society,

उज्जैन. जब दूल्हे ने बरात छोड़ हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, तो सभी अचंभित हो गए। बोहरा समाज के विवाह समारोह के दौरान यह जज्बा सामने आया, तो लोगों ने दूल्हे पर फख्र किया। आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बोहरा समाज की ओर शनिवार शाम 7.30 बजे कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का आयोजन बुरहानी गाड्र्स ने किया था। इसमें बड़ी संख्या में बोहरा समाज के बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे मौजूद थे। कैंडल मार्च कमरी मार्ग से प्रारंभ हुआ, जो गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, पानी की टंकी, मावा बाजार होता हुआ कमरी मार्ग पहुंचा। मजार-ए-नजमी परिसर में एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की। घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कैंडल मार्च जब कमरी मार्ग से शुरू हुआ तो दूल्हा भी शामिल हुआ और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में शहर आमिल ताहेर भाई, हकीमी मोहल्ला आमिल शेख अब्बास भाई, सैफी मोहल्ला आमिल शेख अली, असगर भाई के अलावा अंजुमन-ए-वजीही और सभी जमाअत के पदाधिकारी मौजूद थे।

परशुराम सेना ने कहा, कुर्बानी का बदला लो
नृसिंह घाट पर परशुराम सेना प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धाजलि सभा की गई। इसमें शामिल ब्रह्म शक्ति ने बेबाक शब्दों में कहा कि अब सरकार बदला ले। प्रदेश सचिव नीरज शर्मा, जिलाध्यक्ष पं. प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, कार्तिक जोशी, सोनू गुरु, हरिओम गुरु, मयंक शर्मा मौजूद थे। अंत में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलिदी गई।

हमले का विरोध, आधे घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप
उज्जैन जिला पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार दोपहर 1 से 1.30 बजे तक आधे घंटे शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रखकर पुलवामा में हुए आतंकी हमले की घटना पर आक्रोश जताया व शहीद हुए सैनिकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी, उज्जैन जिला पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रवि लोहिया, सचिव मिथिलेश बदेका आदि मौजूद थे। एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सहायता राशि सैनिक कल्याण कोष के लिए कलेक्टर को भेंट की जाएगी।

युवा मंच ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम युवा मंच के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष समीर खान की अगुवाई में कैंडल जलाकर शहीदो को श्रद्धाजलि अर्पित की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम अति. पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डे को सौंप आतंकवाद समूल नेस्तनाबूत करने के लिए अनुरोध किया गया । इस अवसर पर इकबाल उस्मानी, फहीम सिकन्दर, समीर खान, रितेश जटिया, सौरभ अग्रवाल, शोएब मिर्जा, जिशानअली, सलीम खान, चेतनसिंह सिकरवार मौजूद थे।

Hindi News / Ujjain / जवानों को श्रद्धांजलि देने दूल्हे ने छोड़ी बरात…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.