scriptदूल्हे को घोड़ी से उतारा, ग्रामीणों में जमकर विवाद, पुलिस मौके पर | The groom was removed from the mare, the villagers fiercely dispute, p | Patrika News

दूल्हे को घोड़ी से उतारा, ग्रामीणों में जमकर विवाद, पुलिस मौके पर

locationउज्जैनPublished: Dec 01, 2019 07:40:52 pm

Submitted by:

Mukesh Malavat

12 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज, चार गिरफ्तार

The groom was removed from the mare, the villagers fiercely dispute, p

12 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज, चार गिरफ्तार

बड़ौद. बड़ौद थाना क्षेत्र ग्राम भदवासा में मेवाड़ा लोहार समाज के दूल्हे को राजपूत समाज के लोगों ने घोड़ी से उतार दिया और दोनों समाजों के बीच में मारपीट हुई। सूचना मिलने पर बड़ौद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। पुलिस ने राजपूत समाज के 12 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज कर 4 को गिरफ्तार किया है।
ग्राम भदवासा में शनिवार रात 8 बजे के लगभग मेवाड़ा लोहार समाज के धर्मेंद्र (28) पिता कालू की बानोरी निकल रही थी। इस दौरान गांव के ही राजपूत समाज के कुछ लोगों ने दूल्हे को घोड़ी पर बैठने का विरोध किया और दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया। इसके बाद दोनों समाजों के बीच में विवाद हो गया और मामला गाली-गलौच के बाद मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर बड़ौद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। दूल्हे के परिजनों ने 12 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 12 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है, जिसमें बहादुरसिंह, जोवानसिंह, राजेंद्रसिंह, लक्ष्मणसिंह, हुकमसिंह, गोवर्धनसिंह, गोकुलसिंह, कालूसिंह, गोविंदसिंह सहित तीन अन्य है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सभी राजपूत समाज के व्यक्तियों पर धारा 347, 342, 323, 294, 427, 147, 506 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया है। यह पहला मौका है जब एक पिछड़े वर्ग परिवार के व्यक्ति को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो