scriptवकील को बंधक बनाया और उधेड़ दी खाल | The lawyer made the Mortgage and waved the skins | Patrika News

वकील को बंधक बनाया और उधेड़ दी खाल

locationउज्जैनPublished: Sep 20, 2018 12:48:39 am

Submitted by:

Lalit Saxena

जमानत के लिए वकील को तराना बुलाया, बंधक बनाकर पीटा

patrika

crime news,Patrika,ujjain news,made the mortgage,

उज्जैन. समझौता कराए जाने से नाराज युवकों ने वकील को जमानत कराने के बहाने तराना बुलाया और रास्ते से उसे पकड़कर घर ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर डंडों से मारपीट की। बदमाशों ने वकील को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी खाल ही उधड़ गई। चंगुल से छूटने के बाद वकील जैसे-तैसे चिमनगंज थाने पहुंचा व मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि रामलाल (७२) पिता चुन्नीलाल निवासी नेहरू नगर नागझिरी वकील हैं। रामलाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व उन्होंने तोलाराम व मीणा के बीच लेनदेन के विवाद में समझौता कराया था। तोलाराम की मृत्यु हो जाने के बाद उसका पुत्र रमेश निवासी ताजपुर लेनदेन के रुपए वकील रामलाल से मांग रहा था। मंगलवार को रमेश ने फोन कर वकील रामलाल को जमानत कराने का बहाना बनाकर तराना बुलाया। रामलाल अपनी बाइक से कायथा तक पहुंचे और यहीं से रामलाल को रमेश व उसके 3-4 अन्य साथियों ने पकड़ा और जबरन ताजपुर ले गए। यहां रामलाल को रमेश और उसके साथियों ने घर में बंधक बनाया व डंडों से पिटाई की। मारपीट में रामलाल को पीट व हाथ पैर में चोट आईं। देर रात रमेश की पत्नी ने रामलाल को छुड़ाया, जिसके बाद वह पैदल ही रात 1 बजे मोरखेड़ी में रहने वाले दोस्त के घर पहुंचे और उसी की बाइक पर सुबह चिमनगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बेटे का पता नहीं बताने पर मां के साथ की गाली-गलौज
उज्जैन. बेटे का पता गुंडों को नहीं बताने पर उन्होंने मां के साथ घर में घुसकर मारपीट की। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि कलाबाई पति दर्शन अरोड़ा निवासी लिकेश्वर कॉलोनी के साथ वहीं के सावन पिता रामचंदर ने गाली-गलौज की। सावन ने कलाबाई से उसके लड़के के बारे में पूछा था। कलाबाई द्वारा जानकारी नहीं होने की बात से सावन नाराज हो गया और कलाबाई को घर में घुसकर गाली-गलौज की। घटना के बाद कलाबाई ने थाने मंे शिकायत की। कलाबाई की शिकायत पर सावन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो