scriptसंबंध जोडऩे से पहले युवतियों ने समाज को दिया ये संदेश | The message given to the society before the relation | Patrika News
उज्जैन

संबंध जोडऩे से पहले युवतियों ने समाज को दिया ये संदेश

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत समाज का राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।

उज्जैनFeb 25, 2019 / 12:03 pm

Lalit Saxena

patrika

women,consent,society,introduction conference,Introduction,Rajput society,dowry practice,

उज्जैन. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत समाज का राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें संबंधों को लेकर १३८ परिवारों में प्रारंभिक सहमति बनी है। इसके साथ ही मंच पर परिचय देने उपस्थित युवतियों ने समाज के बीच संदेश दिया कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने से समाज में दहेज प्रथा खत्म हो जाएगी।

कालिदास अकादमी कोठी रोड स्थित संकुल हॉल में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा रविवार को आयोजित राजपूत समाज राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में देशभर के १५०० से अधिक समाजजनों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने कहा कि संगठन विगत पच्चीस वर्षों से निरंन्तर समाज की सेवारत है। अतिथि इंदौर नगर निगम के अध्यक्ष अजय सिंह नरुका ने कहा कि त्याग का दूसरा नाम समाजसेवा है। इस अवसर पर युवक-युवतियों के विवरण की राष्ट्रीय पत्रिका परिणय दर्पण का विमोचन किया गया। परिचय सम्मेलन में शामिल होने युवक-युवतियों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए नि:शुल्क वाहन कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चाय-नाश्ता,भोजन एवं गुण मिलान की सुविधा उपलब्ध थी। संचालन कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर ने किया। स्वागत उद्बोधन शहर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने दिया। आभार जिलाध्यक्ष उदयसिंह जादौन ने माना। परिचय सम्मेलन में एमबीबीएस डॉ.प्रियंका तोमर, डॉ.हितेशी बैस, डॉ.नेहा राठौड़, डॉ.स्वाति राठौड़ तथा डॉ. रविन्द्रप्रतापसिंह तोमर ने अपना परिचय दिया। आयोजन में आनंद सिंह खींची, राजा ठाकुर, घनश्याम सिंह पवार, शरद सिंह चौहान, चन्दर सिंह भाटी,राघवेंद्र सिंह भदोरिया, अभिषेक सिंह बैंस, राहुल दरबार, विजयसिंह गौतम, अर्जुन सिंह सिकरवार, भारत सिंह राठौड़, शक्ति सिंह बैंस, इंद्रवीर सिंह तोमर, विनोद सिंह बैस, अनिल सिंह राजपूत, इंद्रजीत सिंह कुशवाह, शैलेंद्र सिंह तोमर, विश्वम्भरसिंह भदौरिया, राजेश सिंह दीखित, मनीष सिंह गौतम, वीरेंद्र सिंह कुशवाह, सुरेश सिंह कुशवाह, अशोक सिंह तोमर, घनश्याम सिंह तोमर, संदीप सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह राठौर, लक्की दरबार आदि को दायित्व सौंपा गया था।

Home / Ujjain / संबंध जोडऩे से पहले युवतियों ने समाज को दिया ये संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो