scriptडॉग की करामात से मालिक को लग गया ढाई सौ का फटका… | The municipal corporation fines the dogs for open defecation | Patrika News

डॉग की करामात से मालिक को लग गया ढाई सौ का फटका…

locationउज्जैनPublished: Dec 27, 2018 08:21:32 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

ओडीएफ डबल प्लस को लेकर कड़ी निगरानी शहर में की जा रही है। इसके चलते पालतु श्वानों को पार्क व खुले में शोच कराने वालों को नसीहत दी जा रही है।

patrika

surveillance,action,Municipal Corporation,dog,ODF,Pet Dog,

उज्जैन। संभवत: शहर में पहली बार एेसी कार्रवाई हुई है, जब डॉग की करामात से मालिक को ढाई सौ रुपए का फटका लग गया। ओडीएफ डबल प्लस को लेकर कड़ी निगरानी शहर में की जा रही है। इसके चलते पालतु श्वानों को पार्क व खुले में शोच कराने वालों को नसीहत दी जा रही है।

महंगा पड़ सकता है डॉग को खुले में शोच कराना
शहर में अब पालतु डॉग को खुले में शोच कराना महंगा पड़ सकता है। कई लोग हर रोज गली, मोहल्लों, पार्क व खुले प्लॉट आदि पर ये कृत्य करते हैं। लेकिन अब नगर निगम की इस पर टेढ़ी नजर है। गुरुवार सुबह निगम टीम ने नानाखेड़ा स्टेडियम में एेसा करने पर एक व्यक्ति पर २५० रुपए का जुर्माना ठोंका। ओडीएफ डबल प्लस की तैयारियों में जुटा निगम अमला ओडीएफ पाइंट व मुख्य स्थलों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

राशि वसूल कर काटी रसीद
नानाखेड़ा स्टेडियम में पालतु डॉग लेकर शोच कराने पर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे ने अजय सिंह पिता शेर सिंह के विरुद्ध २५० रुपए की चालानी कार्रवाई की। मौके पर ही राशि वसूलकर रसीद काटी गई। शहर में कई लोग एेसे हैं जो शौकिया तौर पर डॉग पालते हैं। रोजाना उन्हें यहां-वहां खुले में शोच कराकर गंदगी कराते हैं। कई बार तो झाडू निकलने के बाद लोग इस तरह के कृत्य कर अन्य रहवासियों के लिए परेशानी बनते हैं।

निगमायुक्त बोलीं, अब एेसे लोगों पर करेंगे कार्रवाई
पॉश कॉलोनियों से लेकर शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में इस तरह से लोग गंदगी फैलाते हैं। जिन्हें लेकर अब निगम सख्ती बरतेगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार हमारी टीमें रोज सुबह निगरानी रखे हुए है। लोगों को खुद ही समझना चाहिए की शहर अपना है इसे साफ व बेहतर रखें। पालतु डॉग को सड़कों पर खुले में शोच कराने वालों सतत जुर्माने की कार्रवाई होगी।

खुले मेंं लघुशंका व शोच पर भी हो रहे जुर्माने
शहर दो साल पहले से खुले में शोच मुक्त घोषित है। निगम ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों मेंं पब्लिक टॉयलेट बनवा रखे हैं। फिर भी लोग कई बार खुले में लघु शंका करते हैं। वहीं बस्ती क्षेत्र, पटरी किनारे व कुछ खुले क्षेत्रों में अलसुबह लोग खुले में शोच करने जाते हैं। एेसे लोगों के विरुद्ध भी निगम टीमों द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो