scriptपैदल चलने के लिए जितनों ने पंजीयन करवाया, उससे दो गुना हुए शामिल | The number of people who registered for walking, joined twice as much | Patrika News

पैदल चलने के लिए जितनों ने पंजीयन करवाया, उससे दो गुना हुए शामिल

locationउज्जैनPublished: Jan 23, 2022 11:17:21 pm

Submitted by:

sachin trivedi

स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने हेरिटेज वॉक आयोजित, स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय पर पराक्रम दिवस भी मनाया गया

The number of people who registered for walking, joined twice as much

स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने हेरिटेज वॉक आयोजित, स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा त्रिवेणी संग्रहालय पर पराक्रम दिवस भी मनाया गया

उज्जैन. स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा रविवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया गया है। वॉक में ऑनलाइन पंजीयन से ज्यादा लोग शामिल हुए।
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रालय द्वारा फ्रीडम टू वॉक व साइकल कैम्पेन के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा पैदल चलो यात्रा ध्हरीटेज वॉक का आयोजन किया गया। इसमें ऑनलाइन पंजीयन करवाने वाले प्रतिभागियों की संख्या 52 थी जबकि सुबह ७ बजे करीब १०७ लोग इस वॉक में शामिल हुए। हेरिटेज वॉक में 23 महिलाएं, 36 वरिष्ठ नागरिक और 48 युवक शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटी द्वारा पंजीयन इस्टीकर लगाए गए व पॉकेट पर्यटन कुंजी भी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड क्रमांक 7 की पूर्व पार्षद प्रमिला मीणा व स्मार्ट सिटी सीइओ आशीष पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने झंडा दिखाकर सभी प्रतिभागियों को रवाना करवाया। गायत्री शक्तिपीठ, अंकपात द्वार से यात्रा प्रारंभ होकर संदीपनी आश्रम, चित्रकूट घाट, मंगलनाथ मंदिर, सिद्धवट घाट, भैरवगढ़ जेल, कालभैरव मंदिर, गड़कालिका मंदिर जैसे शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजऱी जिसमें 84 महादेव के 13 मंदिर भी शामिल थे। त्रिवेणी संग्रालय से गाइड के तौर पर आदित्य चौरसिया द्वारा प्रमुख स्थानों की जानकारी दी गयी व नागरिकों से उनके अनुभवों पर भी चर्चा की गयी। यात्रा समापन पर सभी प्रतिभागियों को पूर्व पार्षद द्वारा स्मार्ट सिटी की ओर से टीशर्ट वितरण भी करवाया गया।

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रविवार को त्रिवेणी संग्रहालय पर पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर आधारित 45 मिनट की डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई। इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, जिला एनएसएस अधिकारी प्रदीप लाखरे मौजूद थे। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर दिनेश दिग्गज द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए देश की स्वतंत्रता में नेताजी की अतुलनीय उपलब्धियों का स्मरण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो