उज्जैनPublished: May 27, 2023 02:20:19 am
Mukesh Malavat
महापौर, विधायक व निगमायुक्त ने मार्ग का निरीक्षण कर लोगों से की चर्चा
उज्जैन. नगर निगम केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग के चौडीकरण का भूमिपूजन रविवार सुबह 10 बजे होगा। इसके लिए मार्ग पर सेंटर लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। चौड़ीकरण से पहले शुक्रवार को महापौर मुकेश टटवाल, विधायक पारस जैन व निगमायुक्त रौशन कुमार ङ्क्षसह ने निरीक्षण कर रहवासियों से चर्चा की। इसके अलाव कायाकल्प अभियान में 75 लाख रुपए से इंदौर रोड, बसंत विहार, सर्किट हाउस, देवास रोड तक का डामरीकरण भी होगा, जिसका भूमिपूजन शनिवार 4 बजे होगा।
धार्मिक स्थलों को देख संबंधितों से चर्चा की
केडी गेट से इमली तिराहा तक का मार्ग 15 मीटर चौड़ा होगा। निगमायुक्त ने बताया, मार्ग पर सेंटर लाइन मार्किंग के साथ लाल निशान लगा दिए हैं। मार्ग सेंट्रल लाइन से दोनों तरफ 7.50 मीटर तक रोड चौड़ा होगा। निरीक्षण के दौरान मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों को देखा एवं संबंधित व्यक्तियों से चर्चा की।
2.78 करोड़ से बनेगी एक ओर सड$क
निगमायुक्त ने बताया, केडी मार्ग चौड़ीकरण के साथ एमआर -5 रोड पर नक्षत्र होटल के आगे पुलिया से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक 2.78 करोड़ की लागत से 1.7 किमी की नई सड$क बनेगी।