उज्जैन

दुकानदार ने मिठाई के डिब्बे के साथ दे दिए 80 हजार रुपए…

भाई को राखी बांधने मंदसौर जिले के दलौदा से नागदा आई बहन ने दिया ईमानदारी का परिचय

उज्जैनAug 14, 2022 / 12:57 am

Mukesh Malavat

भाई को राखी बांधने मंदसौर जिले के दलौदा से नागदा आई बहन ने दिया ईमानदारी का परिचय,भाई को राखी बांधने मंदसौर जिले के दलौदा से नागदा आई बहन ने दिया ईमानदारी का परिचय,भाई को राखी बांधने मंदसौर जिले के दलौदा से नागदा आई बहन ने दिया ईमानदारी का परिचय

नागदा. आजकल चंद रुपयों के लिए व्यक्ति का ईमान बिक जाता है, लेकिन एक महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए दुकान संचालक को नकदी से भरा डिब्बा लौटाया है। सुबह 11 बजे मिठाई खरीदने पहुंची महिला को दुकानदार ने मिठाई के डिब्बा के साथ गफलत में रुपयों से भरा डिब्बा भी दे दिया। महिला ने यह डिब्बा खोलकर देेखा तो उसमें रुपए रखे थे। जिसे महिला ने दुकानदार को लौटा दिया। महिला की ईमानदारी का सम्मान करते हुए दुकानदार ने महिला का सम्मान भी किया।
दरअसल, अंगुरबाला धनोतिया मंदसौर जिले के दलौदा में रहती है। वे नागदा में वार्ड नंबर 12 के पार्षद शिवा पोरवाल को राखी बांधने के लिए नागदा आई थी। सुबह करीब 11 बजे महिला पुराना बस स्टैंड स्थित जोधपुरी स्वीट्स पर मिठाई खरीदने पहुंची तो दुकानदा गुलाबसिंह ने डिब्बे में मिठाई पैक करके दे दी। मिठाई के इस डिब्बे के साथ दुकानदार ने महिला को 80 हजार रुपयों से भरा डिब्बा भी दे दिया। व्यापारी ने रुपयों से भरा बॉक्स ढूंढा तो नहीं मिला। जिस पर व्यापारी चिंता में आ गए। इधर दूसरी तरफ मिठाई लेकर गई महिला अंगुरबाला अपने भाई शिवा के साथ राखियां की खुशियां मनाने में इतनी मग्न थी कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके पास जो दूसरा डिब्बा है उसमें 80 हजार रुपए नकद हैं। राखी बांधने के बाद महिला ने दूसरा डिब्बा खोलकर देखा तो उसमें 80 हजार रुपए नकद दिखे। जिस पर शाम 5.30 बजे महिला ने पुन: दुकान पहुंचकर रुपयों से भरा डिब्बा व्यापारी गुलाबसिंह के सुपूर्द किया। महिला की ईमानदारी का सम्मान करते हुए व्यापारी ने महिला का सम्मान किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.