उज्जैन

हनुमान अष्टमी महोत्सव: सवा लाख फूलों से शृंगार, 108 प्रकार के इत्रों से अंग पूजन

हनुमान अष्टमी पर रविवार को शहरभर के विभिन्न मंदिरों में अनेक आयोजन होंगे। इसके लिए बाबा के दरबार को सजाया जा रहा है।

उज्जैनDec 09, 2017 / 11:51 am

Gopal Bajpai

festival,mahakal mandir,ramayan,hanuman mandir,hanuman ashtami,

उज्जैन. हनुमान अष्टमी पर रविवार को शहरभर के विभिन्न मंदिरों में अनेक आयोजन होंगे। इसके लिए बाबा के दरबार को सजाया जा रहा है। इस अवसर पर बजरंगबली का आर्कषक शृंगार भी किया जाएगा। महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी महोत्सव पर अखंड रामायण पाठ चल रहा है। मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शान्तु गुरु और बंटी भदौरिया ने बताया कि शनिवार को बाबा बाल हनुमान का विशेष शृंगार होगा। रविवार को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति, महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान दर्शन यात्रा
धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट की ओर से हनुमान अष्टमी पर्व पर रविवार को 108 हनुमान दर्शन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा सुबह 7 बजे उत्तरामुखी हनुमान मंदिर अंकपात से आरंभ होगी और कार्तिक चौक में समाप्त होगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया हनुमान अष्टमी यात्रा अंकपात से मंगलनाथ, रामजनार्दन मंदिर, भैरवगढ़ रोड, गढ़कालिका, नामदारपुरा, नयापुरा, अवंतिपुरा, अब्दालपुरा, बुधवारिया, गोलामंडी, निकास, नगरकोट, बीमा अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौरगेट, गदापुलिया, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुरगंज, क्षीरसागर, सराफा, नईपेठ, लखेरवाड़ी, भागसीपुरा, ढाबारोड़, गेबी साहब, दानीगेट, रणजीत हनुमान, उजरखेड़ा, शिप्रातट, राम मंदिर, हरसिद्धि, महाकाल, नृसिंह घाट, गुदरी होते हुए 108 हनुमान मंदिरों में दर्शन करते हुए कार्तिक चौक कुम्हारवाड़ा स्थित वीर हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी।

उत्तरामुखी हनुमान मंदिर पर महाआरती
मंगलनाथ मार्ग स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर पर रामायण का पाठ किया जाएगा। पुजारी जानकीलाल पाठक ने बताया शाम 6 बजे हनुमान का अभिषेक-पूजन होगा। रात 8 बजे हनुमानजी महाआरती की जाएगी।

नीलगंगा में भंडारा
नीलगंगा हनुमान मन्दिर पर रविवार को भंडारे का आयोजन रखा गया है। नरेंद्र राठौर ने बताया कि प्राचीन नीलगंगा हनुमान मंदिर शनिवार को धर्मध्वजा की स्थापना होगी। रविवार को सुंदर कांड और शाम 5 बजे महाआरती और भंडारे का आयोजन रखा गया है।

बाबा गुमानदेव का फूलों से शृंगार
पिपलीनाका स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत बाबा गुमानदेव हनुमान का विभिन्न प्रकार के सवा लाख के फूलों शृंगार एवं 108 प्रकार के इत्रों से अंग पूजन किया गया। गुमानदेव हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण की पूर्णाहुती 10 दिसंबर को होगी। शनिवार को बाबा गुमानदेव हनुमान शृंगार होगा। रविवार प्रात: 9 बजे आरती एवं दोपहर 12.18 पर हवन एवं अखंड रामायण की पूर्णाहुती होगी। रात्रि 8 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा।

बलवीर का शृंगार
हनुमान अष्टमी पर रविवार को नई पेठ स्थित बलवीर हनुमान मंदिर में बाबा का शृंगार होगा। मंदिर के प्रेमप्रकाश पारीक ने बताया कि रात ८ बजे आरती होगी। इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा।

Home / Ujjain / हनुमान अष्टमी महोत्सव: सवा लाख फूलों से शृंगार, 108 प्रकार के इत्रों से अंग पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.