scriptये चोर निराले…वेयर हाउस से भारीभरकम बोरी कर देते थे गायब | These thieves were strange ... they used to sack heavily from the ware | Patrika News

ये चोर निराले…वेयर हाउस से भारीभरकम बोरी कर देते थे गायब

locationउज्जैनPublished: Nov 19, 2019 08:59:39 pm

उज्जैन पुलिस ने वेयर हाउस से लहसुन और चने चोरी करने वाले सात सदस्यी गिरोह को पकड़ा, इनके पास से 60 क्विंटल चना और 95 हजार रुपए नकद बरामद

warehouse,ujjain crime nesws,chori,chana,chor giroh,

उज्जैन पुलिस ने वेयर हाउस से लहसुन और चने चोरी करने वाले सात सदस्यी गिरोह को पकड़ा, इनके पास से 60 क्विंटल चना और 95 हजार रुपए नकद बरामद

उज्जैन. जिले में पिछले तीन महीनों में अलग-अलग वेयर हाउस से चने व लहसुन चुराने वाले सात सदस्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। यह गिरोह सुनसान इलाके में बने वेयर हाउस की दो दिन पहले रैकी करते थे। रात में मौका मिलते ही पिकअप गाड़ी लेकर पहुंच जाते। वेयर हाउस में से खुद ही कंधों पर चने व लहसुन बोरी लादकर गाड़ी में रखते और ले जाते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी का ६० क्विटल चना और ९५ हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
वेयर हाउस में चोरी का खुलासा करते हुए एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि पकड़ाए सात में से तीन आरोपी तेजू पिता देवजी, प्रकाश पिता कंवर लाल तथा कचरू पिता धन्नाजी बागरी निवासी पिपलिया बिछा थाना घट्टिया के हैं। वहीं राजेश पिता बाबूलाल ग्राम अनोना जिला देवास, शब्बीर पिता रज्जाक शाह निवासी अहमद नगर उज्जैन, शाहरूख पिता अयूब शाह निवासी मूसाखेड़ी इन्दौर तथा भेरू पिता भागीरथ निवासी मोतीनगर उज्जैन है। इन्होंने ही भैरवगढ़, नरवर, बडऩगर व नागदा क्षेत्र के वेयर हाउस से चोरी की थी। इनके पास से वेयर हाउस से चुराए ६० क्विंटल चने और ९५ हजार रुपए नकद बरामद हुए है। एसपी के मुताबिक इनके द्वारा चोरी किए गए लहसुन नीमच व उज्जैन की मंडी में बेच दिए गए थे।

सभी मजदूर, पहले भी करते आए हैं चोरी
एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी वेयर हाउस में चोरी करते पकड़ाए ७ आरोपी मजदूर हैं। इन्हें पहले से ही बोरियां उठाने की आदत है। लिहाजा खुद ही वेयर हाउस से भारीभरकम बोरियां उठा लेते थे। इनके द्वारा पूर्व में भी चोरी की वारदात की है।

चोरी के आंकड़े बढ़ाकर लिखवाए
पकड़ाए आरोपी द्वारा जब वेयर हाउस से चोरी किए गए माल की तस्दीक करवाई थी उतनी मात्रा में माल नहीं मिला जितना वेयर हाउस संचालकों ने बताया था। पुलिस के मुताबिक कुछ संचालकों ने दोगुने माल रिपेार्ट में लिखवा दिया था। हालांकि जब इनसे पूछताछ की गई तो जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।

यहां से चुराए थे लहसुन व चने
सात सदस्यीय गिरोह ने २८ सितंबर को भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित साईंबाबा वेयर हाउस से ११० बोरी लहसुन, १३ अक्टूबर को बडऩगर थाना क्षेत्र के ग्राम शहजीलालपुर के नफीस वेयर हाउस से ४० बोरे चने, ४ नवंबर को नागदा थाना क्षेत्र के मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के वेयरहाउस से ४८ बोरी चने, ६ नवंबर को महिदपुर थाना क्षेत्र के पारसनाथ वेयर हाउस से ८० बोरी चने चुराए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो