script

मंगलवार को ये दो ट्रेनें रहेगी निरस्त

locationउज्जैनPublished: Feb 18, 2019 12:52:59 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

निरस्त होने से रतलाम जाने के लिए करना होगा इंतजार

patrika

Ratlam,Ujjain,Tuesday,nagda,railway officer,Gujjar agitation,two trains canceled,

नागदा. गुर्जर आंदोलन के समाप्त होते ही नागदा से होकर गुजरने वाला दिल्ली मुंबई रूट दोबारा प्रारंभ हो गया है। रूट के पूरी तरह से संचालित होने में दो से तीन दिन का समय और लगेगा। बता दें कि राजस्थान रूट बंद होने से दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। जिनका संचालन रविवार से दोबारा शुरू हो गया। ट्रेन क्रं 69156 मथुरा-रतलाम , ट्रेन क्रं 19019 देहरादून-बांद्रा, ट्रेन क्रं 12975 मैसूरु-जयपुर चेन्नई ट्रेन शामिल है। उक्त ट्रेनें रविवार को नागदा नहीं पहुंची। रेल अफसरों के मुताबिक मंगलवार को ट्रेन 19019 देहरादून-बांद्रा व ट्रेन क्रं 12926 अमृतसर-बांद्रा निरस्त रहेगी। इधर आंदोलन के समाप्त होने पर यात्रियों ने राहत की संास ली। ट्रेनों के निरस्त होने से नागदा स्टेशन पर संचालित होने वाला कैटिंन व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप्प हो गया था।
इन ट्रेनों का हुआ संचालन : इंदौर से नईदिल्ली जाने वाली निजामउद्दीन इंटरसिटी को आने व जाने वाली दोनों ट्रेन को परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है। रविवार को अप व डाउन की गाडिय़ा नागदा पहुंची। मुंबई से फिरोजपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस, बांद्रा से अमृतसर जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, बांद्रा-गोरखपुर अवध व गोरखपुर-अवध एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया है।
ट्रेनों का समय किया परिवर्तित
रेल मंडल द्वारा ट्रेन क्रं 19329 इंदौर से उदयपुर के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस का समय परिवर्तन कर दिया गया है। सोमवार से ट्रेन रात 8 बजकर 35 मिनट पर नागदा पहुंचेगी। अब तक उक्त ट्रेन इंदौर से सुबह 7.30 बजे चलकर सुबह 10.40 बजे नागदा आती थी। लेकिन यह ट्रेन इंदौर से शाम 5:25 बजे चलेगी और रात 8 :35 बजे नागदा पहुंचेगी।
——–
समाजजनों ने कैंडल जलाकर दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
नागदा. पुलवामा में शहीद में जवानों को जन जागृति मंच सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान मंच सदस्यों ने समूह में एकत्र होकर कार्यक्रम को मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। शुभारंभ राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यापर्ण कर हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया। दीप प्रज्वलन रमेश ठाकुर, एलएन भावसार, एसएन भाटी, एसआर डोरवाल, आरपी दांतरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंत्रणा सहित्य समिति के हरचरणसिंह चावला, अशोक गौड़ भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सनोलिया ने किया। इस मौके पर सुरेश उपाध्याय, जेके प्रधान, सुरेश रघुवंशी, राजेंद्र शुक्ला, सुंदरलाल जोशी, बाबूलाल प्रजापति, चैनसिंह रघुवंशी, गिरीराज सिंह नरूका, सतीश जायसवाल आदि मौजूद थे।
बैरबा समाजन ने दी श्रद्धांजलि : पुलवामा में हुए आंतकी हमले से शहर के बैरवा समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए समाजजनों ने आंतकियों पर कार्रवाई की मांग शासन से की है। समाज अध्यक्ष चंपालाल बैरवा ने बताया कि बैरवा समाज पंचायत बिरलाग्राम की अगुवाई में रविवार को एक रैली निकालकर बिरलाग्राम थाने पहुंचे। जहां पर एक शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर रवि ललावत, महेश पिंडोलिया, रामप्रसाद तंवर, चंद्रशेखर जाटवा, रमेश अखंड, बाबुलाल सिसौदिया, ओमप्रकाश अकोदिया, पुरण शेर आदि मौजूद थे।
स्मृति में निकाला कैंडल मार्च : अमर शहीद जवानों की स्मृति में मुस्लिम समाजजनों ने बीती रात को कैंडल मार्च निकालकर आंतकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। मार्च ईदगाह से निकाला गया। इस मौके पर युसुफ पहलवान, अय्युब कामरेड, आबिद कामरेड, अमृतलाल जाटवा, मोहम्मद रंगरेज, साबिर पटेल, रमेशचंद्र मोहता, फिरोज अहमद शेख, सदर मोहम्मद शब्बीर कुरैशी, उस्मान कामरेड, मिर्जा रहीम बेग आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो