शहर में नगर निगम के दो स्वीमिंगपूल हैं जिनमें पहला तरणताल कोठी रोड पर बनाया गया था। इसके बाद स्मार्ट सिटी अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व दूसरा स्वीमिंगपूल आगररोड नजरअली मिल कम्पाउंड में बनाया गया है। अभी इसे निगम ही संचालित कर रहा है। तरणताल जहां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है वहीं स्मार्ट स्वीमिंगपूल पूर्व मंत्री पारस जैन के उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में है। इस तरह शहर के दोनो ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए निगम के स्वीमिंगपूल की सुविधा उपलब्ध हो पाई है। कोरोना का असर कम होने के बाद स्मार्ट स्विमिंगपूल की सुविधा तो लोगों को मिल रही है लेकिन कोठी रोड िस्थत तरणताल वर्षो से बंद पड़ा है। पहले दुर्घटना के कारण इसे बंद रखा गया और फिर जिर्णोद्धार करने के लिए इसे शुरू नहीं किया जा सका। तरणताल को उसके खराब हाल पर छोड़ने की यह िस्थति तब है जब इसी स्वीमिंगपूल में शहर के अधिकांश लोगों ने तैराकी का आनंद लिया है। जिर्णोद्धार में देरी का खामियाजा आम शहरवासियों को एक बेहतर सुविधा दूर होने के रूप में झेलना पड़ रहा है। बता दें कि तुलनात्मक शुल्क कम होने व बेहतर सुविधा के कारण यहां आम व्यक्ति की पहुंच काफी ज्यादा थी।
डेढ़ वर्ष पूर्व मंजूर प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं
तरणताल का जिर्णोद्धार कर इसके पूल का आकार बढ़ाने के प्रोजेक्ट को तत्कालीन सदन ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व स्कीकृति दे दी थी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया की गई। दूसरी बार जारी टेंडर में ठेकेदारों ने रूचि दिखाई। टेंडर हुए भी करीब चार महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक मौके पर जिर्णोद्धार कार्य ही शुरू नहीं हो पाया है। हांलाकि अधिकारी दो-तीन महीनों से जल्द कार्य शुरू होने की बात जरूर दोहरा रहे हैं।
इनका कहना
स्वीमिंगपूल की सुविधा उपलब्ध होना चाहिए। इस संबंध में अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी।
- डॉ. मोहन यादव, केबिनेट मंत्री व विधायक उज्जैन दक्षिण