scriptबिजली मीटर से ऐसे होती है छेड़छाड़, आप भी जानें | This is how tampering with electricity meter, you also know | Patrika News

बिजली मीटर से ऐसे होती है छेड़छाड़, आप भी जानें

locationउज्जैनPublished: Nov 21, 2019 10:54:16 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला के समीपस्थ चूड़ीघर वाली मस्जिद के पास उज्जैन से आई बिजली मीटर सेंट करने वाली गैंग को खाचरौद कनिष्ठ यंत्री आंशिक सेठी व खाचरौद बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार दोपहर 3 बजे मीटर में छेड़छाड़ करते रंगेहाथों पकड़ा।

This is how tampering with electricity meter, you also know

नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला के समीपस्थ चूड़ीघर वाली मस्जिद के पास उज्जैन से आई बिजली मीटर सेंट करने वाली गैंग को खाचरौद कनिष्ठ यंत्री आंशिक सेठी व खाचरौद बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार दोपहर 3 बजे मीटर में छेड़छाड़ करते रंगेहाथों पकड़ा।

खाचरौद. नगर के खत्रीपुरा मोहल्ला के समीपस्थ चूड़ीघर वाली मस्जिद के पास उज्जैन से आई बिजली मीटर सेंट करने वाली गैंग को खाचरौद कनिष्ठ यंत्री आंशिक सेठी व खाचरौद बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार दोपहर 3 बजे मीटर में छेड़छाड़ करते रंगेहाथों पकड़ा।
पुलिस ने बताया की गैंग में परवेज पिता अब्दुल कय्यूम निवासी उज्जैन, शादाब खान निवासी उज्जैन, जितेंद्र पिता सुरेश सोनी निवासी उज्जैन शामिल हैं। ये खत्रीपुरा मोहल्ला निवासी अब्दुल सत्तार, मोहम्मद रफी छोटे खां के घर के मीटर का ढक्कन उचाकर छेड़छाड़ कर रहे थे। इन्हें खाचरौद बिजली कंपनी की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा। पूछताछ में तीनों ने बताया इन्हें खाचरौद रतलाम रोड निवासी सद्दाम पिता खालिक मंसूरी ने बुलाया था। पुलिस ने बिजली अधिनियम में तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही संबंधित घरों मालिकों पर भी प्रकरण दर्जकर किया है। साथ मुख्य आरोपी सद्दाम की तलाश की जा रही है।
दस ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत, नहीं होगी बिजली समस्या
खाचरौद. विधानसभा के १० गांवों के लिए दस ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किए गए हैं। यह स्वीकृति विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की अनुशंसा पर मप्र राज्य बिजली वितरण कंपनी महाप्रबंधक इंदौर ने की है।
गुर्जर ने बताया किसानों द्वारा वोल्टेज नहीं मिलने और ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियवृत्तसिंह से मिलकर 64 अत्यधिक आवश्यक वाले ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की सूची सौंपी। इसमें अत्यधिक आवश्यकता वाले 10 ट्रांसफॉर्मरों की स्वीकृति की पहली सूची जारी की गई है। गुर्जर ने बताया बटलावदी बापूसिंह वाला 200 एचपी, भैंसोला रुंडीवाला 100 एचपी, धतूरिया गांववाला 100 एचपी, बटलावदी रणछोड़वाला 63 एचपी, घिनौदा बापू मुकातीवाला 100 एचपी, घिनौदा अंबाराम वाला 100 एचपी, धतूरिया विक्रमसिंह वाला 100 एचपी, झिरमिरा आमवाला 200 एचपी, लोहचितारा कालाबावजी वाला 100 एचपी तथा अलसी में पुराने रोड वाला 100 एचपी स्वीकृत किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो