उज्जैन

इस शहर के रोड में यह क्या कह गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष्ज्ञ

आज जिस तरह से बडऩगर की जनता ने अनिल फिरोजिया को आशीर्वाद दिया है। उससे ऐसा लगता है परिणाम तो 23 मई को आएगा लेकिन नगर की जनता ने आज ही विजयश्री सुनिश्चित कर दी है।

उज्जैनMay 15, 2019 / 12:41 am

Ashish Sikarwar

आज जिस तरह से बडऩगर की जनता ने अनिल फिरोजिया को आशीर्वाद दिया है। उससे ऐसा लगता है परिणाम तो 23 मई को आएगा लेकिन नगर की जनता ने आज ही विजयश्री सुनिश्चित कर दी है।

बडऩगर. आज जिस तरह से बडऩगर की जनता ने अनिल फिरोजिया को आशीर्वाद दिया है। उससे ऐसा लगता है कि परिणाम तो 23 मई को आएगा लेकिन नगर की जनता ने आज ही विजयश्री सुनिश्चित कर दी है। अभी तक मप्र में 3 चरण के चुनाव हो चुके हैं। तीनों चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं का भारी समर्थन व आशीर्वाद मिला है। चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है मोदी-मोदी।
यह बात मंगलवार को बडऩगर में सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कही। उन्होंने कहा यह चुनाव सांसद का नहीं बल्कि देश के भविष्य व भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है। चौथे चरण के चुनाव की सफलता के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं। एक-एक घर में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें। 19 मई को धूप व तपिश की चिंता किए बगैर भारी मतदान पार्टी के पक्ष में करवाएं। मीडिया प्रभारी पंकज चौहान के अनुसार रोड शो चुनाव कार्यालय शिवाजी मार्केट से शुरू हुआ। शिवाजी रोड से धानमंडी, डाबरी चौक, जयंत स्तंभ, मेवाड़ा माली सेरी, जूना शहर, शांति निकेतन, एमपी चौक, गेंदबावड़ी से होकर गांधी चौक में शो का समापन हुआ। शो के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की।
साफा बांधकर शामिल हुईं महिलाएं
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं साफा बांधकर व हाथों में पार्टी का पार्टी का झंडा लेकर शामिल हुईं।
ये रहे मौजूद.
राज्यसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया, बहादुर मुकाती, मदन सांखला, शांतिलाल गोखरू, शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, संजय शर्मा, अभय टोंग्या, कृष्णा राबड़, शैलेंद्रसिंह झुमकी, कृष्णा यादव, गणपत डाबी, सोहनसिंह गुर्जर, सुकमाल जैन, तेजसिंह राठौड़, प्रवीण यादव, उषा सोनी, पंकज चौहान जिला सहमीडिया प्रभारी भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण मौजूद थे।
महिला से मारपीट
इंगोरिया. सिजावता की महिला शांताबाई रात ९.३० बजे पति के साथ घर के बाहर बैठी थी। पड़ोस में रहने वाले लोकेश पिता शांतिलाल मोगिया ने दारू के नशे में मारपीट की। गालियां दी व कहा रास्ते में क्यों बैठी है। पति उमरावसिंह व भानजे ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Home / Ujjain / इस शहर के रोड में यह क्या कह गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष्ज्ञ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.